*नियमों के उल्लंघन में 05 वाहन सीज, 07 का चालान।*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏 प्रधान संपादक🙏
🙏 आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनों पर रोक लगाने के लिए और नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए परिवहन विभाग लगातार विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई कर रहा है।
वाहन चेकिंग के दौरान यात्री कर अधिकारी होरीलाल वर्मा ने रोडवेज बस अड्डा से अम्बेडकर पार्क और ज्वालानगर से रेलवे पुल तक अनधिकृत रूप से संचालित यात्री वाहनोें की चेकिंग की।
इस दौरान उन्होंने वाहनों को रोककर उनके प्रपत्रों की जांच की। बिना फिटनेस, बिना परमिट और बिना बीमा के दौड़ रहे वाहनों पर कार्रवाई की। साथ ही क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वाले वाहन चालकों पर भी जुर्माना लगाया।
चेकिंग अभियान के दौरान यात्रीकर अधिकारी ने 05 यात्री वाहनों को पकड़कर रोडवेज बस अड्डा के परिसर में सीज किया तथा 07 वाहनों पर चालान की कार्रवाई की।