*स्वतंत्रता दिवस पर जनपद में आयोजित होने वाले कार्यक्रम*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर: 👉स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त, 2025 के अवसर पर प्रातः 6:00 बजे गांधी समाधि से स्वार रोड पर 5 किलोमीटर की दूरी की क्रॉस कंट्री रेस आयोजित होगी, जो गांधी समाधि से प्रारंभ होकर मोरी गेट होते हुए वापस गांधी समाधि पर ही समाप्त होगी। प्रातः 7:00 से 8:00 तक शहर के विभिन्न मार्गो से स्कूल के छात्रों की प्रभात फेरी आरंभ होकर गांधी समाधि पर पहुंचेगी। 08ः00 बजे सभी सरकारी तथा गैर सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान का आयोजन तथा प्रातः 8:30 बजे जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों की उपस्थिति में गांधी समाधि पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान का आयोजन।
प्रातः 10ः00 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। प्रातः 11:00 बजे जिला चिकित्सालय में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व कुष्ठ आश्रम में वीर खालसा सेवा समिति एवं राजकीय शिशु सदन में जिला प्रोबेशन अधिकारी के सौजन्य से फल एवं मिष्ठान वितरण किया जायेगा। मध्यान्ह 12:00 बजे राजकीय रजा इण्टर कालेज में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
अपरान्ह 3:00 बजे समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत चयनित 04 मलिन बस्तियों में विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सफाई कार्य को प्राथमिकता के आधार पर कराना सुनिश्चित करेगें ।