

![]()
*सरस्वती ज्ञान मंदिर बिलासपुर में बसंत पंचमी एवं सुभाष चंद्र बोस जयंती बड़ी धूमधाम से बनाई गई*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
बिलासपुर ।रामपुर👉 सरस्वती ज्ञान मंदिर मोहल्ला लक्ष्मी नगर बिलासपुर में बसंत पंचमी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस जयंती हर्षोल्लाह के साथ मनाई गई ।जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती व नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पूजा अर्चना विद्यालय के प्रधानाचार्य अनार सिंह यादव ने किया ।और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने सुभाष चंद्र बोस जयंती पर अपने विचार व्यक्त किये ।प्रधानाचार्य अनार सिंह यादव ने सुभाष चंद्र बोस के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी और मां शारदे से प्रार्थना की है मां शारदे सभी छात्र-छात्राओं को सद्बुद्धि व विद्या दे ताकि सभी छात्र-छात्रा पढ़ लिखकर भविष्य में उच्च पदों पर जाकर देश की सेवा करें और अपने परिवार व देश का नाम रोशन करें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बसंत पंचमी और सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये कार्यक्रम में उपस्थित बबीता सिंगल श्रीमती कंचन हिमांशु कोमल अंजलि रिया और संजना आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कंचन द्वारा किया गया ।


































