

![]()
*एसडीएस ज्योति मंदिर स्कूल में सुभाष जयंती एवं बसंत पंचमी बड़ी धूमधाम से मनाई गई* ।
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
बिलासपुर : 👉शुक्रवार दिनांक 23 जनवरी 2026 को एस डी एस ज्योति मंदिर हायर सेकेंडरी स्कूल बिलासपुर में सुभाष जयंती एवं बसंत पंचमी बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई । सर्वप्रथम विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री नुक्ता प्रसाद गंगवार ने मां सरस्वती एवं सुभाष जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित की तत्पश्चात बच्चों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया जिसमें नंदिनी कक्षा 7 ने जवाहरलाल नेहरू का रोल प्ले किया एवं वंशिका शर्मा कक्षा 8ने सुभाष चंद्र बोस का रोल प्ले किया । प्रधानाचार्य जी ने चंद्र बोस के जीवन पर प्रकाश डाला और कहा कि भारत की आजादी में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता वह देश के सच्चे सपूत थे वह हमेशा भारत के लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत के रूप में अमर रहेंगे । विद्यालय की उप प्रधानाचार्य राखी कटारिया ने कहा की सुभाष चंद्र बोस हमेशा दूसरे लोगों की सेवा में लगे रहते थे उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया । विद्यालय की अध्यापिका क्यूरिका गंगवार ने कविता के माध्यम से अपने विचारों को रखा सुभाष जयंती कार्यक्रम के प्रांत विद्यालय में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती को साक्षी मानकर हवन यज्ञ आदि संपन्न कराया गया उक्त अवसर पर राधेश्याम आर्य मनोज कुमार विशाल राठौर राजन शर्मा कल्पना वर्मा बिना यादव स्वाती सक्सैना विद्यालय की प्रबंध का मंजू रानी गंगवार सूराज जहां दीपमाला शुक्ला अंशिका सक्सेना रीना सिंह तोमर राधा सुमन आदि उपस्थित रहे।


































