
पालिका ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत किया श्रमदान और पेड़ लगाए
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
बिलासपुर। 👉नगरपालिका परिषद के तत्वावधान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत बृहस्पतिवार को मुहल्ला कायस्थान वार्ड 5 के श्मशान घाट पर श्रमदान और पेड़ लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल और अधिशासी अधिकारी नितिन कुमार गंगवार ने विशेष रूप से भाग लिया।सभी ने मिलकर श्मशान घाट की सफाई की और पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल ने कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा का उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और सामुदायिक भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल स्वच्छता में सुधार होता है, बल्कि सामुदायिक एकता और पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश मिलता है।अधिशासी अधिकारी नितिन कुमार गंगवार ने कहा कि स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों में नागरिकों की भागीदारी से ही हम स्वच्छ और स्वस्थ समाज का निर्माण कर सकते हैं।कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने का संकल्प लिया।

 
									 
	 
			

























 
			