*बिलासपुर में एक व्यक्ति की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*

Loading

*बिलासपुर में एक व्यक्ति की मौत पर परिजनों ने जताई हत्या की आशंका*

*पुलिस बल ने गुस्साएं परिजनों को किया शांत*

*चित्रक मित्तल सहित गणमान्य लोगों ने पहुंच कर शांत कराया*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

बिलासपुर। एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद शव ओवरब्रिज के नीचे मिलने के मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और मुआवजे की मांग को लेकर परिजनों ने हंगामा काटा।इस दौरान मौकें पर पहुंचें पालिकाध्यक्ष सहित गणमान्य लोगों ने आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।दरअसल मामला कोतवाली क्षेत्र का है।नगर के मुहल्ला सिंह कॉलोनी में शनिवार की दोपहर मृतक रामचरन के परिजन और मुहल्लेवासी एकत्र होने लगे साथ ही मृतक की हत्या कर शव फेंकने का आरोप लगाते हुए हंगामा काटने लगे वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचने पर देखते-ही-देखते लोगों की भीड़ बढ़ती गई साथ ही आक्रोशित लोग हाईवे जाम करने की योजना बनाने लगे,तभी भनक लगते ही प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह पुलिस बल के साथ मौकें पर पहुंचें और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया मगर वह मानने को तैयार ही नहीं,बल्कि पुलिस तक पर गंभीर आरोप लगाने लगे।तभी पालिकाध्यक्ष सहित कुछ गणमान्य लोग मौकें पर पहुंचें और मृतक परिवार की हरसंभव मदद का आश्वासन देने लगे तभी घंटों बाद वह शांत हुए।वही समाचार लिखे जाने तक परिजन ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई,बस्ती से गुड़ का गोदाम हटवाने‌ और मृतक परिवार को आर्थिक सहायता के रूप में मुआवजे दिए जाने की मांग पर अड़े थें।ज्ञात हो कि मुहल्ला निवासी (35) रामचरन कश्यप मूलतः हरदोई जिले के गांव बमड़ाखेड़ा के रहने था।जानकारी के मुताबिक वह अपनी पत्नी नन्ही देवी और दो पुत्रों के साथ रहकर मजदूरी करता था।मृतक की पत्नी के अनुसार मुहल्ले में ही गुड़ का करोबार करने वाला एक व्यक्ति उसके पति को गुरुवार की शाम छह बजे गुड़ उतरवाने के लिए टेंपू से ग्राम डिबडिबा ले गया था।महिला ने आरोप लगाया कि रात करीब दो बजे उक्त व्यक्ति उसके घर आया और उसे दो सौ रुपए देकर चला गया।उसने जब अपने पति के बारे में पूछा तो गुड़ कारोबारी ने बताया वह कहीं रूक गया है,और कुछ देर बाद आ जाएगा।शुक्रवार की सुबह आठ बजे सूचना पर पुलिस ने ग्राम इंदरपुर स्थित हाइवे पर ओवरब्रिज के नीचे एक व्यक्ति का शव बरामद किया और सीएचसी भिजवा दिया।उधर सूचना पाकर पहुंची नन्ही देवी ने शव की शिनाख्त अपने पति रामचरन के रूप में की।पुलिस ने देर शाम शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर