![]()
*आगामी पंचायत चुनाव में जुटा तुरैहा मछुआ समाज*
*अधिकार मांगने की जगह छीनना पड़ेगा- कमल तुरैहा*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
मिलक। रामपुर : 👉 शुक्रवार दिनांक 26.9.2025 को तिराह के ग्राम प्रधान राम किशोर तुरैहा के यहां बैठक हुई । जिला अध्यक्ष कमल तुरैहा ने अपने क्रांतिकारी विचारों से बिखरे हुए समाज को एकजुट रहने, आपस में न बटने एवं शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा क्योंकि बिखरा हुआ समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता और ना ही वह अपने हक अधिकारों की लड़ाई लड़ सकता है ।इसलिए हमें एकजुट होकर आने वाले आगामी चुनाव में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी,
तुरैहा मछुआ समाज अपने अधिकार मांगने की जगह छीनना सीखे और बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के बताए मार्ग पर चले। और समाज शिक्षा पर विशेष ध्यान दें। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहां की आज मछुआ समुदाय विभिन्न नाम से बटा हुआ है पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में विभिन्न नामो से जाना जाता है । उन्होंने समाज के लोगों से एकजुटता बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि आगामी वर्ष में पंचायत चुनाव होने जा रहे हैं। इसलिए समाज के अग्रणी जनप्रतिनिधि अपनी अपनी ग्राम पंचायत में अपनी भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए चुनाव की तैयारी करें। उन्होंने कहा कि समाज का संगठन वर्तमान सरकार के निरंतर साथ खड़ा है। इसलिए सरकार में संगठन के साथी हमारे समाज के लोगों को उचित प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्रदान करें। जिससे समाज राजनीति में भी मजबूत बनकर अपने हक व जायज मांगों को प्रदेश व केंद्र में रख सके। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में पिछड़ापन व बेरोजगारी का मुख्य कारण केवल बच्चों को शिक्षा नहीं दिलाते हैं। जिसके कारण समाज को किसी भी क्षेत्र में सफलता नहीं मिल पा रही है, ना कोई अधिकार। उन्होंने बताया कि अक्टूबर माह के दूसरे सप्ताह में लखनऊ में ,,तुरैहा महा पंचायत,, बुलाई गई है इसमें समाज के लोगों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना है। इस मौके पर रामकिशोर, दिलीप चंद, नरेंद्र सिंह, पूरनलाल, नीर प्रकाश, मुरारी लाल, चंद्रसेन, विनोद कुमार, सीताराम, राधेश्याम, बृजलाल, गोविंद राम, राजीव कुमार, राहुल सिंह, रवि कुमार, पीतांबर सिंह राजू भैया दिनेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री राम सिंह तुरैहा एडवोकेट ने किया ।।


























