![]()
*कुम्हरियां में विशाल माँ भगवती जागरण एवं विशाल भण्डारे का आयोजन*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
स्वार । रामपुर 👉 कुम्हरियां कलां में दिनाँक 4-12-2025 को विशाल भण्डारे का आयोजन महंत अजय गिरी महाराज जी की देख-रेख में किया गया ।
इस द्वोरान दूर-दराज से आए संत सभा के अध्यक्ष एवं जूना अखाड़े के महंत सुंदर गिरी जी महाराज जिला पंचायत सदस्य, मुरादाबाद उनके साथ आए महंत सोमानंद भारती जी प्रसिद्ध मंदिर माता बाल सुंदरी मंदिर पीपली वन एवं अनेक संतों का पुष्प वर्षा से स्वागत महंत अजय गिरी जी महाराज द्वारा किया गया । जहां सैकड़ो की संख्या में आयें भक्तों ने संतो के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया । एक साथ इतने सारे संतों का दर्शन कर भक्त भी खुशी से झूम उठे ।भक्तों के बीच महंत सोमानंद भारती जी ने आज के इस विशेष दिन के महत्व के बारे में कहा कि पूर्णिमा के इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना का विधान है साथ ही विशेष चीजों का भी दान किया जाता है । धार्मिक मान्यता के अनुसार पूर्णिमा के दिन पूजा करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है और जीवन के सभी कष्टो का निवारण भी होता है ।इस दिन भगवान श्री हरि विष्णु की उपासना करने से विशेष कृपा मिलती है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं इस रात चंद्रमा की उजाला ऊर्जा को शीतलता और मानसिक शांति का प्रतीक माना गया है कई स्थानों पर इस दिन सत्यनारायण व्रत और कथा का आयोजन भी होता है नदी- स्नान विशेषकर गंगा- स्नान का भी महत्व है इस पावन तिथि पर किए गए दान से पुण्य में वृद्धि होती है । इस विशाल भण्डारे में आर के कश्यप , शिव शंकर गुप्ता , डी० के ० सिंह, कौशल गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी मिलक खानम एवं पुलिस प्रशासन मौजूद रहा ।
