

![]()
*आगामी क्रिसमस एवं 31st के मद्देनजर नैनीताल पुलिस की तैयारी शुरू*
*सीओ नैनीताल ने नैनीताल शहर के सभी डाइवर्जन प्वाइंटों का किया निरीक्षण*
*वीकेंड डाइवर्जन प्लान लागू, रूसी 2 से शटल सेवा प्रारंभ*
*सभी सार्वजनिक स्थलों पर बीडीएस/डॉग स्क्वाड टीमों द्वारा सघन चेकिंग*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
नैनीताल -डॉ0 मंजूनाथ टी०सी० वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा *आगामी क्रिसमस एवं 31 दिसम्बर सेलिब्रेशन* के मद्देनजर सभी अधीनस्थों को अपने–अपने थाना क्षेत्र में स्थित सभी डाइवर्जन पॉइंट्स पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने, डायवर्सन प्लान का सफल क्रियान्वयन तथा व्यापक सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।
जिन आदेशों के अनुपालन में *डॉ जगदीश चंद्र एसपी नैनीताल* के पर्यवेक्षण में * रविकांत सेमवाल सीओ नैनीताल* द्वारा नैनीताल नगर के सभी डाइवर्जन प्वाइंट/पार्किंग का निरीक्षण किया गया। शहर में प्रवेश तथा निकासी के डायवर्सन प्वाइंटों पर तैनात पुलिस बल को यातायात डाइवर्जन प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु ब्रीफ किया गया। संबंधित थाना प्रभारियों को इन प्वाइंटों पर पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए साथ ही शहर की परिधि एवं आउटर एरिया में स्थित विभिन्न पार्किंग की वाहन पार्किंग क्षमता का आंकलन किया गया। पर्यटकों के सुगम आवागमन हेतु रूसी 2 से शटल सेवा प्रारंभ की गई। संबंधित निरीक्षक यातायात, थाना प्रभारियों को वीकेंड ट्रैफिक प्लान के प्रभावी क्रियान्वयन के सख्त निर्देश दिए गए। सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सार्वजनिक स्थानों पर बीडीएस/ डॉग स्क्वाड टीम द्वारा सघन चेकिंग की गई। इस दौरान वेद प्रकाशभट्ट निरीक्षक यातायात नैनीताल, दिनेश जोशी प्रभारी कोतवाली मल्लीताल, मनोज नयाल थानाध्यक्ष तल्लीताल समेत अन्य पुलिस बल मौजूद रहे।


































