*राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस मेला संपन्न*

Loading

*राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के लिए कैरियर गाइडेंस मेला संपन्न*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

रामपुर : 👉 समग्र शिक्षा माध्यमिक योजनान्तर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के छात्र-छात्राओं हेतु जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेला का आयोजन राजकीय जुल्फिकार बालिका इण्टर कॉलेज, रामपुर में किया गया।
जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेले का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० दीपा सिंह एवं जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल ने माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर किया गया।
मेले में जनपद के समस्त राजकीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कैरियर विकल्पों से संबंधित स्टॉल लगाए गए। स्टॉलों का भ्रमण करते हुए छात्र-छात्राओं से संवाद किया गया एवं उनके प्रयासों की सराहना करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया गया।
मुख्य विकास अधिकारी गुलाब चंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए तपस्वी बनना आवश्यक है। विद्यार्थियों को अपनी रुचि के अनुसार कैरियर का चयन कर स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए तथा उसे प्राप्त करने के लिए निरंतर परिश्रम करना चाहिए।
जिला विद्यालय निरीक्षक अंजलि अग्रवाल ने कहा कि जनपद में विद्यालय स्तर पर कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम आयोजित किए जाने के उपरांत जनपद स्तरीय कैरियर गाइडेंस मेले का आयोजन किया गया है। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किए गए विचार उनकी संकल्पनात्मक क्षमता को दर्शाते हैं। संकल्पना को संकल्प में बदलकर लक्ष्य प्राप्ति हेतु कठिन परिश्रम आवश्यक है।
कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्यों, शिक्षकों एवं वक्ताओं ने अपने मार्गदर्शन एवं व्यक्तिगत अनुभव साझा कर विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया।
कार्यक्रम का संचालन हरीश कुमार, प्रधानाचार्य, जैन इंटर कॉलेज एवं अक्षय भटनागर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर