

![]()
*भारतीय स्टेट बैंक के सीएसआर सहयोग से आंगनबाड़ी केेंद्र का उन्नयन, बच्चो को मिली आधुनिक सुविधाएं*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉 जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि बच्चों के समुचित विकास से देश की उन्नति सुनिश्चित कराने विषयक क्षेत्रीय प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी गतिविधि के अंतर्गत आंगनवाड़ी केंद्र- बगीचा एमना, नगर क्षेत्र बाल विकास परियोजना रामपुर शहर का उन्नयन कार्य कराया गया। जिसमें आंगनवाड़ी केन्द्र के रंग रोगन आदि मरम्मत कार्य कराए गए एवं बच्चों के लिए खेल कूद, पठन-पाठन, मनोरंजन, स्मार्ट क्लास इत्यादि संबंधी उपकरण (एल0ई0डी0, वाटर प्यूरीफायर, 1 अलमीरा, 10 डेस्ट, 10 कुर्सी, 2 सीलिंग फेन, 1 टेबल, 1 चयेर आदि) प्रदान किए गए और बच्चों लिए शुद्ध पेयजल हेतु वाटर फिल्टर दिया गया । भारतीय स्टेट बैंक समाज के सभी वर्गों के उत्थान एवं विकास में सहयोग में प्रमुख भागीदारी निभा रहा है और अपनी विभिन्न जनकल्याणकारी गतिविधियों से धरातल पर कार्य कर रही है और सेवा भाव के लिए कटिबद्ध है ।
इस अवसर पर मुख्य प्रबंधक ऋण रितेश प्रसाद श्रीवास्तव, शाखा प्रबंधक दुर्गनगला, शाखा निशा सिंह, मैनेजर एच० आर०
मनोज कुमार, सहायक प्रबंधक अरविंद कुमार, प्रभारी बाल विकास परियोजोजना अधिकारी बिजेंद्रकला आदि उपस्थित रहें ।
