*पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेई का *101*वा जन्मदिन भाजपा नयागंज मंडल की ओर से पवन कश्यप जी के प्रतिष्ठान पर मनाया गया*

Loading

*पूर्व प्रधानमंत्री अटल वाजपेई का *101*वा जन्मदिन भाजपा नयागंज मंडल की ओर से पवन कश्यप जी के प्रतिष्ठान पर मनाया गया*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

रामपुर: 25 दिसम्बर दिन गुरुवार को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न से सम्मानित भारतीय जनता पार्टी नयागंज मंडल की ओर सेदेश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न का*101* वा जन्मदिन पवन कश्यप जी के प्रतिष्ठान सराए गेट पर मनाया गया । नयागंज मंडल के अध्यक्ष राजू सुमन श्रीमाली ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी (1924-2018) एक भारतीय राजनेता, कवि और पत्रकार थे, जो तीन बार भारत के प्रधानमंत्री बने, विशेषकर 1999-2004 तक पूर्ण कार्यकाल के लिए गैर-कांग्रेसी प्रधानमंत्री के रूप में, और वे भारतीय जनता पार्टी (BJP) के संस्थापक सदस्य और मार्गदर्शक थे, जिन्हें ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया गया और जो अपनी प्रखर वक्तृत्व शैली, दूरदर्शी सोच और राष्ट्र निर्माण में योगदान (जैसे स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना) के लिए जाने जाते हैं।
प्रारंभिक जीवन और शिक्षा
जन्म: 25 दिसंबर, 1924 को ग्वालियर, मध्य प्रदेश में एक शिक्षक परिवार में हुआ।
शिक्षा: उन्होंने ग्वालियर के सरस्वती शिशु मंदिर और विक्टोरिया कॉलेज से पढ़ाई की और बाद में कानपुर के डीएवी कॉलेज से राजनीति विज्ञान में एम.ए. किया। इस मौके पर कमल तुरैहा, नदीम खान, मुकेश रस्तोगी, अजय चंद्रा, हीरालाल उर्फ कल्लू राजा, कन्हैयालाल पटवा, मुकेशरावत, अमित कपूर, संजय सैनी, पवन कश्यप, जुगनू भाटिया, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर