

![]()
*अवैध खनन व ओवरलोडिंग पर जिला प्रशासन की जीरो टॉलरेंस नीति*
*सघन रात्रिकालीन जांच अभियान में 1254 वाहनों की जांच, 01 ओवरलोड वाहन पर चालान*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर। 👉अवैध उप-खनिज खनन, अनधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग की गतिविधियों पर पूर्णतः अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा सघन एवं सतत प्रवर्तन अभियान संचालित किया जा रहा है।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी, के निर्देशानुसार दिनांक 02 जनवरी 2026 को जनपद की समस्त तहसीलों में प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर कुल 09 चेक-प्वाइंट पर रात्रि 08:00 बजे से प्रातः 07:00 बजे तक विशेष रात्रिकालीन जांच अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कुल 1254 वाहनों की गहन जांच की गई। जांच में खनिज विभाग द्वारा 01 ओवरलोड वाहन को पकड़ते हुए नियमानुसार चालान की कार्यवाही की गई।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में निर्देशित किया है कि जनपद में अवैध खनन, ओवरलोडिंग अथवा अनधिकृत परिवहन में संलिप्त पाए जाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी इस प्रकार के अभियान आगामी दिनों में और अधिक सघनता के साथ जारी रहेंगे।
