

![]()
*उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार को गरिमामय विदाई*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर। 👉आरटीसी परिसर में उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार के सम्मान में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया। सर्वेश कुमार 31 दिसंबर 2025 को सेवा निवृत्त हो रहे हैं।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्रा ने उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार के दीर्घ, निष्ठावान एवं अनुकरणीय सेवाकाल की सराहना करते हुए उपहार भेंट कर उनके स्वस्थ, सुखद एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विदाई समारोह में क्षेत्राधिकारी, लाइन सहित आरटीसी के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी उपस्थित रहे। मौजूद अधि0/कर्म0 गणो ने उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार के अनुभव, अनुशासन एवं कर्तव्यनिष्ठा को स्मरण करते हुए उनके सेवाकाल के योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
