*मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के माध्यम से 23 पात्र लाभार्थियों की आर्थिक सहायता*

Loading

*मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के माध्यम से 23 पात्र लाभार्थियों की आर्थिक सहायता*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️

👉मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के माध्यम से गंभीर बीमारियों से पीड़ित एवं आर्थिक रूप से कमजोर 23 पात्र लाभार्थियों को 33,13,500 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई

👉चाइल्ड केयर एंड प्रोटेक्शन फंड के अंतर्गत 02 गंभीर रूप से बीमार बच्चों को रूपये 1,27,000 की सहायता

👉आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 96 जरूरतमंद लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड

👉रेड क्रॉस सोसायटी फंड से 07 गंभीर रोगियों को रूपये 1,75,000 की आर्थिक सहायता

👉दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 11 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल एवं व्हीलचेयर

रामपुर। 👉जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी द्वारा आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम के माध्यम से शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा रहा है। जनता दर्शन के माध्यम से जरूरतमंदों को न केवल सुना जा रहा है, बल्कि उन्हें योजनाओं का वास्तविक लाभ भी समयबद्ध रूप से उपलब्ध कराया जा रहा है।
जनता दर्शन के अंतर्गत मुख्यमंत्री राहत कोष योजना के माध्यम से गंभीर बीमारियों से पीड़ित एवं आर्थिक रूप से कमजोर 23 पात्र लाभार्थियों को रूपये 33,13,500 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसके साथ ही चाइल्ड केयर एंड प्रोटेक्शन फंड के अंतर्गत 02 गंभीर रूप से बीमार बच्चों को रूपये 1,27,000 की सहायता उपलब्ध कराई गई, जिससे उनके उपचार में आवश्यक सहयोग मिल सका।
स्वास्थ्य सुरक्षा के क्षेत्र में आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत 96 जरूरतमंद लाभार्थियों के आयुष्मान बनाये गये जिससे उन्हें निःशुल्क और बेहतर इलाज मुहैया हो सकेगा।
इसी क्रम में रेड क्रॉस सोसायटी फंड से 07 गंभीर रोगियों को रूपये 1,75,000 की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। इसके अतिरिक्त आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए, जिससे उन्हें निःशुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य उपचार की सुविधा सुनिश्चित की जा रही है।
दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण की दिशा में भी प्रभावी कदम उठाते हुए दिव्यांगजन सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत 11 दिव्यांगजनों को ट्राईसाइकिल एवं व्हीलचेयर उपलब्ध कराई गईं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और सम्मानपूर्वक जीवन यापन कर सकें। साथ ही जनता दर्शन के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना सहित अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का लाभ भी पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि शासन की मंशा के अनुरूप प्रत्येक पात्र नागरिक तक योजनाओं का लाभ पहुँचाना प्रशासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर