

![]()
*सूचना प्राप्त होते हुई घटनास्थल पर आलाधिकारियों के साथ पहुंचें डीएम,दिए निर्देश*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
नैनीताल।👉मंगलवार की देरशाम नैनीताल जनपद मुख्यालय के फांसी गधेरे एवं अयारपाटा क्षेत्र में बांज के जंगल में भीषण आग लगने की सूचना जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल को प्राप्त हुई,इस पर जिलाधिकारी नैनीताल द्वारा तुरंत घटना का संज्ञान लेते तुरंत कार्यवाही करते हुए तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर भेजा गया।फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा तत्काल मौके पर पंहुचकर भीषण आग पर काबू पाते हुए आग को बुझाया गया और एक बड़ी घटना होने से रोका गया।इस संबंध में क्षेत्र वासियों व पर्यावरण प्रेमियों द्वारा फायर टीम द्वारा किए गए प्रयास एवं जिलाधिकारी द्वारा तत्काल की गई कार्यवाही पर उनका आभार व्यक्त किया,जिससे कि एक बड़ी घटना होने से रोका गया।
