

![]()
*नगर पालिका की लापरवाही आमजन पर पड़ी भारी, एक माह से टूटी पड़ी है पुलिया*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर। 👉नगर पालिका की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ती जा रही है। मुख्य चौराहे पर टूटी पुलिया में कई रिक्शा पलट चुके हैं। एक माह पहले सफाई के लिए पुलिया को तोड़ा गया था। टूटी पुलिया में कार का पहिया फंसने पर कार क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों ने पुलिया मरम्मत की मांग की। पुराना गंज मंगल की बाजार में मुख्य चौराहे पर नाला सफाई के लिए नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा पुलिया को तोड़कर साफ सफाई की गई थी। एक माह पहले हुई सफाई के बाद पुलिया को खुला छोड़ दिया गया। पुलिया के दोनों साइड ठेले लगे होने से लोगों का निकलना मुश्किल हो रहा है। लगातार घना कोहरा भी रहता है, गुरुवार को जगह न मिलने के कारण कार का पहिया गड्ढे में फंस गया। गनिमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ। हालांकि कार क्षतिग्रस्त हो गई। लोगों की मदद से कार का पहिया गड्ढे से बाहर निकाला गया। दुकानदारों ने नगर पालिका की लापरवाही के कारण हादसा होना बताया।
