

![]()
*सेवा और संस्कार से समाज में जागृत होता है जनकल्याण का भाव: आकाश*
*विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित हुए शहर विधायक आकाश सक्सेना*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर। 👉मकर संक्रांति के पावन पर्व पर शहर विधायक आकाश सक्सेना ने धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों में सहभागिता कर सेवा और समरसता का संदेश दिया। इस अवसर पर उन्होंने भमरौआ स्थित प्राचीन शिव मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया और क्षेत्र की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि सेवा, संस्कार जैसे कार्यों से समाज में जनकल्याण का भाव जागृत होगा।
पूजा-अर्चना के उपरांत विधायक आकाश सक्सेना सिविल लाइंस क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं समाजसेवियों की ओर से आयोजित सामूहिक खिचड़ी भोज में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नागरिकों, श्रद्धालुओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रही। सामूहिक भोज के माध्यम से सामाजिक समरसता और आपसी भाईचारे का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व हमें जरूरतमंदों की सहायता करने, आपसी सौहार्द बनाए रखने और समाज को एकजुट करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि सेवा, संस्कार और जनकल्याण की विचारधारा पर कार्य करने वाली पार्टी है। ऐसे सामाजिक और धार्मिक आयोजन उसी विचारधारा को साकार करते हैं। विधायक ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। जब हम जरूरतमंदों की सहायता करते हैं, तो इससे आत्मिक संतोष मिलता है और समाज में सकारात्मक संदेश जाता है। उन्होंने समाजसेवियों और संगठनों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन सामाजिक एकता को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम के दौरान विधायक ने लोगों से संवाद भी किया और उन्हें मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दीं। आयोजन के अंत में सभी ने एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी और समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर पैक्सपेड के चेयरमैन सूर्यप्रकाश पाल, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी, प्रमोद आहूजा, राजीव मांगलिक, मनु मांगलिक, वीरेश सिंघल, श्वेता मांगलिक आदि उपस्थित रहे।
