![]()
*जिले में 28 नबम्बर को होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह।*
👁️👁️
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
रामपुर : 👉जिला समाज कल्याण अधिकारी सूरज कुमारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु सामूहिक विवाह के लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा जनपद में सामूहिक विवाह की तिथि 28 नबम्बर, 2025 निश्चित की गयी है, जिसमें विभाग द्वारा वर्ष 2025-26 से जोड़ों/लाभार्थियों की बायोमैट्रिक प्रक्रिया प्रारम्भ की गयी है। इस प्रक्रिया के लिए दो प्रकार के ऑथेन्टीकेशन उपलब्ध कराये जा रहे हैं, जिसमें फिंगरप्रिंट व फेशियल ऑथेंटिकेशन (चेहरे की पहचान) है।
बायोमैट्रिक ऑथेन्टीकेशन वर तथा वधू को अपने अपडेटेड आधार कार्ड के साथ अपनी-अपनी बायोमैट्रिक तथा फेशियल ऑथेन्टीकेशन करानी होगी। किसी भी लाभार्थी (वर एवं वधू) द्वारा Attendance मार्क कराये बिना कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करने की अनुमति नहीं होगी। यदि कोई जोड़ा (वर एवं वधू) बायोमैट्रिक तथा फेशियल ऑथेन्टीकेशन कराये बिना कार्यक्रम स्थल से प्रस्थान करता है, तो विवाह उपरान्त विभाग द्वारा उसको दी जाने वाली धनराशि उसके खाते में हस्तान्तरित नहीं की जायेगी, जिसके लिए लाभार्थी स्वयं जिम्मेदार होगा।
