*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम चित्रक मित्तल द्वारा किया गया*

Loading

*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस एवं वृक्षारोपण का कार्यक्रम चित्रक मित्तल द्वारा किया गया*

भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

आज दिनांक 21 जून 2025 को 11 वा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर नगर पालिका परिषद, बिलासपुर के तत्वावधान में अंबेडकर पार्क, बिलासपुर में भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित बड़ी संख्या में नगरवासियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में नगरवासियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और योगाभ्यास के माध्यम से शारीरिक, मानसिक एवं आत्मिक संतुलन का अनुभव किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्री चित्रक मित्तल जी ने की। नगर पालिका अध्यक्ष माननीय श्री चित्रक मित्तल जी ने इस अवसर पर अपने संदेश में कहा:

“योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि भारत की प्राचीन जीवनशैली और स्वास्थ्य का अमूल्य उपहार है। यह शरीर, मन और आत्मा के समन्वय का माध्यम है जो हमें स्वस्थ, संतुलित एवं जागरूक बनाता है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि योग को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाकर एक स्वस्थ समाज का निर्माण करेंगे।”
विशेष रूप से इस अवसर पर योग विशेषज्ञ नीलम चौधरी जी उपस्थित रही , जिनके मार्गदर्शन में प्रतिभागियों ने विभिन्न योग आसनों एवं प्राणायाम का अभ्यास किया।

योग सत्र के उपरांत पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए अध्यक्ष नगर पालिका परिषद बिलासपुर श्री चित्रक मित्तल जी एवं नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी डॉ नितिन गंगवार जी द्वारा वृक्षारोपण किया गया। उन्होंने आम जनता से आह्वान किया कि सभी नागरिक योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं तथा अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने में योगदान दें।

नगर पालिका परिषद बिलासपुर द्वारा आयोजित यह आयोजन स्वस्थ जीवनशैली एवं पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देने की दिशा में एक प्रेरणादायी प्रयास सिद्ध हुआ।

नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमान चित्रक मित्तल जी ने सभी नगरवासियों से योग को दैनिक जीवन में अपनाने का आह्वान करते हुए कहा कि “योग केवल व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो हमें संतुलित, शांत और सकारात्मक बनाए रखती है।”

इस योग कार्यक्रम के अवसर पर सुनील मदान जी, अंशुल अग्रवाल जी, विवेक अग्रवाल जी, रवि यादव जी, अतिन जैन जी, हेमंत यादव जी, अभिषेक भारत जी, अमन वर्मा जी सभासद, नावेद जी सभासद, मीनाक्षी रस्तोगी जी सभासद, कुशल गर्ग जी सभासद, राहुल सैनी जी, नगर के सम्मानित नागरिक भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर