*गरीब कल्याण संघ ने आगामी कार्यक्रमों की योजनाएं बनाई*
*ब्लॉक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप🙏 प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर: रामपुर रोड स्थित विकास खण्ड कार्यालय में राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ एवं ई रिक्शा यूनियन कि बैठक हुई जिसमें, मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख कुलवंत सिंह औलख, राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश कुमार उर्फ प्रेम नरेश, विशिष्ट अतिथि प्रदेश अध्यक्ष अनिल राज, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विमला देवी मुख्य रुप से उपस्थित रहे, बैठक को संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय गरीब कल्याण संघ एक संगठन ही नहीं बल्कि एक विचारधारा है और इस विचारधारा से सभी लोगों को जोड़ना है, संगठन हर गरीब दवे कुचले कि आवाज है, उन्होंने कहा कि 6 जुलाई को मोर्हरम में पानी का वितरण, कावाड़िया का स्वागत, 14 अगस्त को तिरंगा यात्रा एवं 28 अगस्त को संगठन का स्थापना दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा, वहीं कुलवंत सिंह औलख ने सबको यातयात नियमों के वारे में जानकारी दी और सभी को उसका पालन करने का आव्हान किया वहीं, प्रदेश अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष सईद खान ने ई रिक्शा यूनियन कि कार्यकारणी का गठन किया, जिसमें, लक्ष्मण राठौर को नगर अध्यक्ष, महिला मोर्चा अध्यक्ष रुवि वेगम,संजय शर्मा को महामंत्री, शाने आलम उपाध्यक्ष, मुकेश सागर मिडिया प्रभारी, बाबू हसन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, बब्लू अन्सारी नगर मंत्री सोनू कुमार कोषाध्यक्ष, राजकुमार राजू मिडिया प्रभारी, अमानत रज़ा नगर प्रभारी, प्रेम किशन शर्मा संरक्षक,खालिद एवं नजाकत नगर सचिव, को बनाया गया सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को फूल माला एवं पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया, इस अवसर ,मोहीत कुमार, सुभान, कौशल, मनोज, सचिन, मुमताज, राहुल शर्मा सोहनलाल, राहुल नरेश, यासीन, आदि उपस्थित रहे