![]()
*जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने मोबाइल फूड परीक्षण लैब को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना*
👁️👁️
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏
जनपद रामपुर : 👉खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूकता, प्रशिक्षिण एवं परीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक श्री विद्या सागर मिश्र ने कलेक्ट्रेट परिसर से मोबाइल फूड परीक्षण लैब को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
खाद्य अभिहित अधिकारी सुनील कुमार शर्मा ने बताया कि इस मोबाइल फूड परीक्षण लैब द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर के गेट, घाटमपुर में खाद्य दुकानदारों, उपभोक्ताओं तथा कम्पोजिट स्कूल घाटमपुर में छात्र-छात्राओं को खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया तथा एमडीएम (रोटी व सब्जी) के 02 सर्विलांस नमूनें संकलित कर जांच हेतु भेजे गये।
उन्होंने बताया कि एफएसडब्लू (फूड सेफ्टी व्हील)के माध्यम से खाद्य पदार्थों जैसे दूध, दाले, मसाले, खाद्य तेल में मिलावट की जांच मौके पर करके दिखाई गयी और खाद्य पदार्थों में जांच करने के घरेलू तरीके भी बताये गये।
कार्यक्रम में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण अशोक कुमार, रामचन्द्र यादव, शहाबुद्दीन दोस्त, धर्मपाल सिंह, देवकान्त, अजरा बी मोहम्मद उपस्थित रहे।
