

![]()
*जिलाधिकारी की अध्यक्षता में व्यापारी संवाद कार्यक्रम आयोजित*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर : 👉शासन के निर्देशानुसार जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में राज्य कर विभाग द्वारा विकास भवन सभागार में *व्यापारी संवाद कार्यक्रम* का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने व्यापारी बंधुओं की समस्याओं एवं सुझावों को अत्यंत गंभीरता से सुना और उनके त्वरित, व्यावहारिक तथा स्थायी समाधान के लिए हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट किया कि जनपद में व्यापार एवं औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु जिला प्रशासन पूर्णतः प्रतिबद्ध है तथा व्यापारियों को सुचारु, सुरक्षित एवं अनुकूल वातावरण उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे वे निर्बाध रूप से अपने व्यवसायिक कार्य संपादित कर सकें।
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष, उद्योग व्यापार मंडल शैलेंद्र शर्मा, जिला अध्यक्ष, उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल संदीप अग्रवाल सोनी, जिला अध्यक्ष, इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन श्रीष कुमार गुप्ता, सीए टैक्स बार एसोसिएशन राजकुमार अग्रवाल, एडवोकेट टैक्स एडवोकेट्स बार एसोसिएशन, अशोक कुमार अग्रवाल एवं सीए टैक्स बार एसोसिएशन अंकित अग्रवाल द्वारा व्यापारी बंधुओं की समस्याओं एवं उनके समाधान पर अपने विचार रखे।
व्यापारी संवाद कार्यक्रम में मेंथा, प्लाईवुड एवं वीनियर, रेडीमेड गारमेंट्स, जरी वर्क्स, हार्डवेयर, मेडिसिन, इलेक्ट्रॉनिक्स, टैक्सटाइल तथा ईंट-भट्ठा सहित विभिन्न व्यापारिक क्षेत्रों के प्रतिनिधियों द्वारा सहभागिता की गई।
कार्यक्रम में राज्य कर उपायुक्त संदेश कुमार जैन, उपायुक्त अनीता सिंह, उपायुक्त उदय प्रताप सिंह, सहायक आयुक्त राधेश्याम यादव, सहायक आयुक्त प्रदीप कुमार, जे०पी० मौर्य, ; गुरुप्रसाद, राज्य कर अधिकारी; राहुल कुमार, राज्य कर अधिकारी श्रीकांत यादव, राज्य कर अधिकारी नरेन्द्र लाल उपस्थित रहे ।
