

![]()
*गलती से दूसरे के खाते में ट्रान्सफर हुयी शतप्रतिशत धनराशि 100000/- थाना साइबर क्राइम, रामपुर द्वारा पीड़ित को वापस करायी गयी*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर । बिलासपुर 👉 शिकायतकर्ता दिनेश यादव निवासी- कोठ जागीर थाना बिलासपुर जनपद रामपुर द्वारा धनराशि 100000/- गलती से किसी अज्ञात व्यक्ति के खाते में ट्रान्सफर कर दी गयी थी । जिस सम्बन्ध में दिनेश यादव उपरोक्त द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी । पुलिस महानिदेशक साइबर क्राइम व पुलिस उपमहानिरीक्षक साइबर क्राइम उत्तर प्रदेश महोदय द्वारा साइबर अपराध की रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही किये जाने के निर्देशों के क्रम में विद्यासागर मिश्र, पुलिस अधीक्षक रामपुर व अनुराग सिंह अपर पुलिस अधीक्षक रामपुर के कुशल निर्देशन में उक्त प्रकरण में थाना साइबर क्राइम जनपद रामपुर द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए तकनीकी सहायक के माध्यम से तकनीकी संसाधनों का प्रयोग करते हुए पीडित की गलती से ट्रान्सफर हुयी शतप्रतिशत धनराशि 100000/- रुपये पीडित के बैंक खाते में वापस करायी गयी ।
उक्त बरामदगी एवं सराहनीय कार्य के लिए पीडित द्वारा रामपुर पुलिस का आभार प्रकट किया गया । निश्चित ही थाना साइबर क्राइम, रामपुर की इस कार्यवाही से जनता के मन में पुलिस के प्रति विश्वास सदृढ हुआ है ।
जांच अधिकारी / बरामदगी करने वाली टीम आशाराम, प्रभारी निरीक्षक थाना साइबरक्राइम रामपुर एवं उनकी टीम की मदद के अथक प्रयास से पुलिस को सफलता मिली और पीड़ित को ₹100000 की धनराशि वापस करा दी गई ।
