

![]()
*सोनू कश्यप को जिंदा जलाकर की गई हत्या के विरोध में तुरैहा/ कश्यप मछुआ समाज का अंबेडकर पार्क में शांतिपूर्ण प्रदर्शन*
*जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को ज्ञापन*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
जनपद रामपुर: 👉 दिनाँक19 जनवरी सोमवार को तुरैहा मछुआ समाज द्वारा तुरैहा मछुआ समाज के जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा, सभासद विनोद कश्यप एडवोकेट एवं अजय प्रधान जी के नेतृत्व में में जनपद मेरठ के सरधना विधानसभा युवक सोनू कश्यप को जिंदा जलाकर की गई हत्या के विरोध में तुरैहा/कश्यप मछुआ समाज का शांतिपूर्ण प्रदर्शन, जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति व मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया ।
जनपद मेरठ के तहसील सरधना स्थित ग्राम ज्वालागढ़ में दिनांक 05 जनवरी 2026 को कश्यप समाज के निर्दोष युवक सोनू कश्यप को जिंदा जलाकर हत्या किए जाने की अमानवीय एवं नृशंस घटना के विरोध में आज जनपद रामपुर में समस्त तुरैहा/कश्यप मछुआ समाज के लोगों ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने अंबेडकर पार्क में एकत्र होकर जिला प्रशासन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति महोदय, भारत गणराज्य एवं माननीय मुख्यमंत्री महोदय, उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर समाज के वक्ताओं ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है और यह दर्शाती है कि आज भी समाज के कमजोर व पिछड़े वर्गों पर अत्याचार हो रहे हैं। इस जघन्य हत्या से पूरे तुरैहा/कश्यप मछुआ समाज में गहरा आक्रोश, भय एवं असुरक्षा का माहौल है।
समाज ने प्रशासन से कई मांगे की –
•👉 इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय, निष्पक्ष जांच कराई जाए।
• 👉सभी दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी कर फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाए।
• 👉दोषियों को कठोरतम सजा दी जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
• 👉पीड़ित परिवार को ₹1 करोड़ रुपये का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी एवं परिवार की सुरक्षा प्रदान की जाए।
•👉 पूरे प्रदेश में तुरैहा/कश्यप मछुआ समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु ठोस प्रशासनिक कदम उठाए जाएँ।
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि यह आंदोलन पूरी तरह शांतिपूर्ण एवं लोकतांत्रिक है, लेकिन यदि पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिला तो समाज को आगे और बड़े आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा।
समाज ने सरकार से अपील की कि इस गंभीर मामले में शीघ्र हस्तक्षेप कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए, ताकि कानून व्यवस्था पर जनता का विश्वास बना रहे। ज्ञापन देने वालों में महामंत्री एडवोकेट राम सिंह तुरैहा, विवेक कश्य , सभासद दिनेश कश्यप, रामगोपाल पंडित जी, मुरारी लाल, रामकिशोर तुरैहा, रामप्रसाद तुरैहा, डॉक्टर कृपाल सिंह, दिनेशकुमार, अरविंद कश्यप राज, राधेश्याम, गोपाल कश्यप, बीपी सिंह तुरैहा, महेंद्र पाल सिंह जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी, श्वेता विद्यार्थी, निर्मलादेवी, रानी तुरैहा, सीमा देवी, रूपवती, मीना, हरिशंकर, सुशील कुमार, नारायण दास, आदि सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहे।
