*डीएम के आदेश पर लगे समाधान दिवस में 7 प्रार्थना पत्रों में 2 का हुआ निस्तारण*

Loading

*डीएम के आदेश पर लगे समाधान दिवस में 7 प्रार्थना पत्रों में 2 का हुआ निस्तारण*

👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

बिलासपुर। 👉 जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार की बजाय सोमवार को हुआ संपूर्ण समाधान दिवस जन्माष्टमी पर्व के चलते लिया गया यह निर्णय,
एसडीएम की अध्यक्षता में आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में सात ही फरियादी प्रस्तुत हुए जिनमें दो प्रार्थना पत्रों का मौकें पर निस्तारण किया गया। त्योहारों का अवकाश निबटने के बाद सोमवार को शासन के निर्देश पर स्थानीय तहसील के सभागार में उप जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान का आयोजन किया गया।जबकि यह दिवस मुख्य विकास अधिकारी नंद किशोर कलाल की अध्यक्षता में प्रस्तावित था लेकिन वह कारणवश तहसील टांडा पहुंचें।सवेरे दस बजे से दोपहर दो बजे तक चले इस दिवस में कुल सात ही फरियादी समस्याओं से संबंधित अपने अपने प्रार्थना पत्र लेकर अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत हुए।जिनमें दो प्रार्थना पत्रों का मौकें पर ही निस्तारण कर दिया गया।दिवस में टांडा हुरमतनगर के पूर्व सभासद महबूब के नेतृत्व में पहुंचें नागरिकों ने डाक बंगले से पूर्व सभासद विद्युत तार और खंभा लगवाने की मांग की।इस मौकें पर तहसीलदार शिवकुमार शर्मा,खंड विकास अधिकारी पीयुष वर्मा, सीडीपीओ मुदिता तिवारी, एसडीओ विद्युत प्रदीप कुमार प्रसाद, सहायक अभियंता नंदलाल आर्या, प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह,डा वीके शर्मा, विनीत सक्सेना,विजय अनार्य आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर