

![]()
*अखिल भारतीय धोबी महासंघ ने सोनू कश्यप को जिंदा जलाकर बर्बरता के साथ अमानवीय हत्या किए जाने के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग उठाई*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर: 👉जनपद मेरठ में कश्यप समाज के व्यक्ति सोनू कश्यप की दिनांक 5 जनवरी 2026 को जिंदा जलाकर जघन्य एवं बर्बरता के साथ अमानवीय हत्या किए जाने पर दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्यवाही हेतु मांग
अखिल भारतीय धोबी महासंघ की 21 जनवरी 2026 को अशोक विहार स्थित कार्यालय पर 4:30 बजे बैठक हुई बैठक में सोनू कश्यप निवासी ग्राम ज्वालागढ़ तहसील सरधना जनपद मेरठ की कुछ लोगों के द्वारा जिंदा जलाकर जघन्य एवं बर्बरता पूर्वक अमानवीय हत्या कर दी गई इस विषय पर चर्चा हुई और सभी ने विस्तार से विचार रखते हुए कहा कि समाज में इस प्रकार की घटनाएं कारित हो रही हैं जहां कानून का राज है और जीरो टॉलरेंस की बात मानी मुख्यमंत्री जी करते हैं वह इस प्रकार की घटनाएं चिंता का विषय है जो की शर्मनाक है तथा तथा सामाजिक सौहार्द ,भाईचारा संस्कृति तथा कानूनी व्यवस्था एवं संविधान प्रदत्त समानता के अधिकार पर सीधा हमला है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा घटना की निंदा करते हुए प्रस्ताव पारित किया गया कि दोषियों को ऐसी सख्त से सख्त सजा मिले जो नजीर बन जाए और कोई भी दोबारा इस प्रकार की घटना करने से कानून का राज कायमहो तथा कमजोर शोषित वंचित समाज पर हो रहे हम लोग को रोका जाए ताकि सामाजिक बंधुत्व का ताना-बाना बना रहे मृतक के परिवार को एक करोड़ का मुआवजा देते हुए मृतकाश्रित को नौकरी देते परिवार को कानूनी सुरक्षा प्रदान करें इस अवसर पर चरन सिंह जिला अध्यक्ष सत्यपाल सिंह दिवाकर परमजीत सिंह दिवाकर एडवोकेट,मुनीष दिवाकर एडवोकेट एडवोकेट रघुवीर शरण दिवाकर विजयपाल सिंह दिवाकर ओमवीर सिंह दिवाकर प्रताप सिंह दिवाकर विक्रम सिंह दिवाकर अशोक कुमार दिवाकर नन्नू सिंह दिवाकर कृपाल सिंह दिवाकर रामकुमार दिवाकर दिनेश कुमार दिवाकर गुलशन दिवाकर सुशील दिवाकर सुनील दिवाकर कृपाल सिंह रवि कुमार राम बहादुर जी आदि मौजूद रहे ।


































