

![]()
*16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर : 👉16 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जनपद में विभिन्न प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी ने किला परिसर स्थल से गॉधी समाधी स्थल तक आयोजित मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया व स्कूली बच्चों को मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में मतदाता शपथ दिलायी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद में ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहरी क्षेत्र तक व्यापक स्तर पर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि ऐसे मतदाता जिनका छुट गया हो अपना फार्म 06 भरकर अपना नया मतदान कार्ड बना सकतें है।
तत्पश्चात सिविल लाइन स्थित जिला सहकारी बैंक सभागार में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी ने स्कूली बच्चों को मतदाता शपथ दिलायी कि-’’हम, भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे”।
विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी श्री अजय कुमार द्विवेदी एवं मुख्य विकास अधिकरी श्री गुलाब चन्द्र एवं अपर जिलाधिकारी वित एवं राजस्व श्री संदीप कुमार वर्मा ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले बीएलओ, सुपर वाइजर एवं जनपद स्तर पर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के तहत निबन्ध प्रतियोगिता, मेंहदी प्रतियोगिता, स्लोगन आदि में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले स्कूली छात्र-छात्राओं व स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा नए मतदाताओं को वोटर आईडी कार्डों का वितरण भी किया गया।
इस दौरान स्कूली बच्चों ने मतदाता जागरूकता पर आधारित नुक्कड़ नाटक एवं जागकरूता गीत प्रस्तुत करके लोगों को अपने मताधिकार का उपयोग करने का संदेश दिया।
इसी क्रम में नगर मजिस्टेªट श्री सालिक राम की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में कलेक्ट्रेट में कार्यरत समस्त अधिकारियों व कार्मिकों को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई गई। जनपद की समस्त तहसीलों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


































