*गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर जनपद में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन*

Loading

*गणतंत्र दिवस 2026 के अवसर पर जनपद में भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रमों का आयोजन*

*सभी सरकारी व गैर-सरकारी भवनों पर होगा ध्वजारोहण*

*परेड, झांकियाँ एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे आकर्षण का केंद्र*

*मलिन बस्तियों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर व विशेष स्वच्छता अभियान*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️

जनपद रामपुर : 👉 26 जनवरी 2026 को प्रातः 08ः30 बजे सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान का आयोजन किया जाएगा। इसके उपरांत संविधान में उल्लिखित संकल्पों का स्मरण कराया जाएगा। जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के लिए मिष्ठान वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।
प्रातः 09ः00 बजे गांधी समाधि पर ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान होगा। प्रातः 09ः30 बजे पुलिस लाइन में ध्वजारोहण, परेड, परेड की सलामी, स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा झांकियों का प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें प्रदेश व जनपद के विकास कार्यों की छवियों का समावेश होगा।
प्रातः 10ः00 बजे सभी शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण, राष्ट्रीय गान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। प्रातः 10ः30 बजे जिला चिकित्सालय, राजकीय आश्रम पद्धति स्कूल, कुष्ठ आश्रम एवं अन्य संस्थानों में विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं अधिकारियों के सहयोग से फल एवं मिष्ठान वितरण किया जाएगा। शिक्षण संस्थाओं में नाटक, विचार गोष्ठी, निबंध लेखन, खेलकूद, साइकिल रेस, दंगल आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता, साम्प्रदायिक सौहार्द, स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास, सैन्य बलों के बलिदान एवं देशभक्तों के प्रेरक प्रसंगों से अवगत कराया जाएगा।
प्रातः 11ः00 बजे राजकीय शिशु सदन में बच्चों के लिए मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। मध्यान्ह 12ः00 बजे से अपराह्न 03ः00 बजे तक नगर क्षेत्र की मलिन बस्तियों में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे। समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत अपने-अपने क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सफाई कार्य को प्राथमिकता देंगे।
नगर क्षेत्र में महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगाकृपं. दीनदयाल उपाध्याय प्रतिमा पर मुख्य विकास अधिकारी, अम्बेडकर पार्क में डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) तथा अटल पार्क पनवडिया में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) द्वारा माल्यार्पण किया जाएगा।
इसी प्रकार के कार्यक्रम जनपद की सभी तहसीलों, विकास खण्ड मुख्यालयों एवं समस्त विभागों में भी आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर