*2 करोड़ की लागत से पहाड़ी गेट स्थित प्रशिक्षण केंद्र का होगा जीर्णोद्धार,कार्यदाई संस्था नामित*
*जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र का भी होगा आधुनिकीकरण*
*80 लाख से कॉर्पोरेट ऑफिस की तर्ज पर तैयार होगा कार्यालय*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे /आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर।शहर में पहाड़ी गेट स्थित सामान्य सुविधा एवं प्रशिक्षण केंद्र का 2 करोड़ रुपए की लागत से जीर्णोद्धार कराया जाएगा।प्रशासनिक स्तर से निर्धारित कार्य योजना के अनुसार अभ्यर्थियों को स्मार्ट क्लासरूम के माध्यम से प्रशिक्षण मिलेगा तथा आवासीय व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी।उपायुक्त उद्योग मनीष पाठक ने बताया कि जीर्णोद्धार कार्य के लिए उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम को कार्यदाई संस्था के रूप में जिम्मेदारी दी गई है।पूरे परिसर का जीर्णोद्धार,सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बाउंड्री वॉल का निर्माण और बेहतरीन प्रकाश व्यवस्था के साथ ही एक मिनी ऑडिटोरियम भी तैयार कराया जाएगा।उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह के निर्देश पर जून के आखिरी सप्ताह से कार्य प्रारंभ हो जाएगा।इसके साथ ही 80 लाख रुपए से जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र रामपुर कार्यालय का भी जीर्णोद्धार होगा।उन्होंने बताया कि एक उत्कृष्ट स्तर के कॉरपोरेट ऑफिस की तर्ज पर इसे विकसित किया जाएगा।कार्यालय में मीटिंग हॉल, रिसेप्शन,आगंतुक हेतु प्रतीक्षालय,पेयजल,और शौचालय सहित सभी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लिए नामित अधिकारी और कर्मचारियों के लिए भी पृथक कक्ष तैयार होंगे। पहाड़ी गेट स्थित सामान्य सुविधा एवं प्रशिक्षण केंद्र का सौंदर्यीकरण कर इसे सेंटर आफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जाएगा।यहां शहरी क्षेत्र के साथ-साथ सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के प्रशिक्षु भी प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं।इसमें आवासीय सुविधा भी उपलब्ध है।इसके साथ ही रोशन बाग स्थित जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केंद्र का भी जीर्णोद्धार कराया जा रहा है।