बिलासपुर।उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सीमा को महिला मोर्चे की नगराध्यक्ष की कमान सौंपी गई।इस दौरान मंडल के नए सदस्य भी बनाए गए।रविवार की दोपहर नगर के मुहल्ला टांडा हुरमतनगर की चांद के पार बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में तहसील अध्यक्ष मोहम्मद यासीन ने कहा कि संगठन एकजुटता से चलता है,ना कि जुमलेबाजी से इसलिए एकजुट रहकर संगठन व्यापारियों का शोषण-उत्पीड़न करने वाले अधिकारियों को मुंहतोड़ जवाब दे सकता है,इस दौरान तहसील अध्यक्ष ने संगठन का विस्तार करते हुए चांद के पार बस्ती निवासी सीमा मेडम को महिला मोर्चे की नगराध्यक्ष का दायित्व सौंपा।नव नियुक्त नगराध्यक्ष सीमा मेडम ने बताया कि दायित्व मिलने के बाद वह छोटे व्यापारियों के साथ साथ महिलाओं के हक के लिए हमेशा संघर्षशील रहेगी और संगठन में पूरी ईमानदारी से दायित्व का निर्वहन करेगी।इस दौरान मौजूद लोगों ने नव नियुक्त नगराध्यक्ष का फूल-मालाए पहनाकर भव्य स्वागत किया।इस मौकें पर अमीर अहमद खां,मोहम्मद इमरान,राम जीवन गौतम,करन मसीह,माजिद,कामिल खां,राशिद खां,अकरम खां,मोहम्मद सलीम वारसी आदि मौजूद रहे।