सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा बैठक।

Loading

सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने अधिकारियों के साथ की विभागीय समीक्षा बैठक।

रामपुर: उत्तर प्रदेश के सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं जनपद के प्रभारी मंत्री श्री जे० पी० एस० राठौर की अध्यक्षता मेें जिला सहकारी बैंक लि0 के सभागार में जिला सहकारी बैंक व सहकारिता विभाग के कार्यकलापों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला सहकारी बैंक द्वारा के०सी०सी० ऋण वितरण, बकाया वसूली, विविधीकरण ऋण वितरण, निक्षेप आदि बिंदुओं पर गहन समीक्षा की गयी।
इस दौरान उपायुक्त एवं उप निबंधक, सहकारिता, मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की 64-बी पैक्स के माध्यम से अल्पकालीन ऋण वितरण हेतु वर्ष 2024-25 में निर्धारित लक्ष्य अंकन 500.00 करोड़ रुपये के सापेक्ष अंकन 420.10 करोड़ रुपये ऋण वितरित किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य का 84.02 प्रतिशत है, जबकि गत वर्ष इस अवधि में 80.32 प्रतिशत ऋण वितरण किया गया था। इस प्रकार चालू वर्ष में 3.70 प्रतिशत अधिक ऋण वितरण किया गया। माननीय सहकारिता मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्ष 2024-25 हेतु निर्धारित लक्ष्य की शत-प्रतिशत पूर्ति करना सुनिश्चित करें।
ऋण वसूली के सम्बन्ध में उपायुक्त एवं उप निबंधक, सहकारिता, मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की कुल मॉग 520.02 लाख रुपये के सापेक्ष 15 मई, 2025 तक 190.67 लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है, जो कुल मॉग का 36.66 प्रतिशत है।
मा. सहकारिता राज्य मंत्री ने वसूली की स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि 30 जून, 2025 तक कुल मॉग का 90 प्रतिशत से अधिक वसूली कराना सुनिश्चित करें।
बैठक में अवगत कराया गया कि बैंक की 29 – शाखाओं द्वारा अपने ग्राहकों को सम्पत्ति के विरूद्ध ऋण, व्यक्तिगत ऋण, दीर्घावधि ऋण, भवन निर्माण ऋण वाहन ऋण, पं० दीनदयाल उपाध्याय ऋण, व्यवसायिक ऋणसीमा एवं वेतनभोगी ऋण योजनांतर्गत जनपद के आमजन को ऋण सुविधा सुलभ करायी जा रही है, जिसके क्रम में विविधीकरण ऋण योजनांतर्गत अंकन 61.42 करोड़ रुपये ऋण वितरित किया गया, जो गत वर्ष से अंकन 24 करोड़ 44 लाख रुपये अधिक है। इसी प्रकार दीर्घावधि ऋण योजनांतर्गत दुग्ध व्यवसाय हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंकन 6.74 करोड़ रुपये का ऋण वितरण किया गया, जो गत वर्ष से अंकन 4 करोड़ 44 लाख रुपये अधिक है।
बैंक के निक्षेप संचय के अंतर्गत जनपद में चलायी गयी धनलक्ष्मी, धनवर्षा तथा निक्षेप की समीक्षा की गयी। बैंक द्वारा मार्च 2024 के निक्षेप अंकन 571.91 करोड़ के सापेक्ष मार्च 2025 में अंकन 613.20 करोड़ रुपये निक्षेप संचय किया गया है, जो निर्धारित लक्ष्य का 93.23 प्रतिशत है तथा गत वर्ष से अंकन 41 करोड़ 28 लाख रुपये अधिक है। बैंक में दैनिक निक्षेप योजना भी संचालित किए जाने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है, जो शीघ्र ही प्रारम्भ की जायेगी।
सहकारिता मंत्री द्वारा निक्षेप संचय में और अधिक रूचि लेकर निक्षेप को बढ़ाये जाने के निर्देश दिए गए।
बैठक में अवगत कराया गया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में बैंक का शुद्ध लाभ अंकन 50.17 लाख रुपये था, जो वर्ष 2025-26 में बढ़कर अंकन 452.18 लाख रुपये हो गया। इस प्रकार बैंक का वित्तीय वर्ष 2024-25 का लाभ गत वर्ष से अंकन 402.01 लाख रुपये अधिक रहा। माननीय सहकारिता मंत्री द्वारा उक्त लाभ को बनाये रखते हुए बैंक के लाभ को और अधिक बढ़ाये जाने हेतु आवश्यक प्रयास किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।
मा. मंत्री द्वारा सहकारिता विभाग की समीक्षा में निर्देशित किया गया कि भविष्य में जनपद में उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु अभी से रणनीति तैयार करें, जिससे आने वाले समय में जनपद में उर्वरक पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहे और किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े।
बैठक में सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक, सहकारिता डा० गणेश गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान में जनपद में 64 बी-पैक्स कार्यरत् है तथा 20-नई बी-पैक्स समितियों का गठन किया जाना प्रस्तावित है, जिनके सापेक्ष वर्तमान में 14 नवगठित बी-पैक्स का निबंधन कराया जा चुका है तथा 06नवगठित बी-पैक्स के निबंधन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
बैठक में यह भी अवगत कराया गया है कि उक्त बी-पैक्स में से 10 नवगठित बी-पैक्स में पूर्व से गोदाम उपलब्ध है, जिनमें जल्द से जल्द कार्य प्रारम्भ कराया जायेगा ।
मा. सहकारिता मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि जिन नवगठित बी-पैक्स का निबंधन हो चुका है, उनमें जल्द से जल्द व्यवसाय प्रारम्भ किया जाये, जिससे क्षेत्रीय जनता को उसका लाभ प्राप्त हो सके।
बैठक में विधायक मिलक श्रीमती राजबाला, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री हरीश गंगवार, अध्यक्ष, जिला सहकारी बैंक लि0 श्री मोहन लाल सैनी, अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद बिलासपुर श्री चित्रक मित्तल, एमएलसी कुँ० महाराज सिंह, बैंक निदेशक श्री रोहिताष मौर्या एवं दीप गोयल, उप आयुक्त एवं उप निबंधक, सहकारिता उ०प्र० मुरादाबाद मण्डल श्री वीर विक्रम सिंह, श्री श्रीप्रकाश त्रिपाठी-सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी-जिला सहकारी बैंक लि0, क्षेत्रीय प्रबंधक-उ०प्र० कोआपरेटिव बैंक लि0, क्षेत्रीय प्रबंधक उ०प्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी), क्षेत्रीय प्रबंधक-उ०प्र० निर्माण एवं श्रम विकास संघ, क्षेत्रीय प्रबंधक-उ०प्र० राज्य भण्डारण निगम लि0, क्षेत्रीय प्रबंधक-उ० प्र० राज्य निर्माण सहकारी संघ लि0, जिला प्रबंधकदृनाबार्ड, जिला प्रबंधक-पीसीएफ, जिला प्रबंधक-पीसीयू, सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी न्यू अर्बन कोआपरेटिव बैंक लि0, मुख्य प्रबंधक-उ०प्र० सहकारी ग्राम विकास बैंक (एलडीबी), उप महाप्रबंधक, जिला सहकारी बैंक लि0 सहित समस्त तहसीलों के अपर जिला सहकारी अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर