*बिलासपुर में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकालकर भारत माता के जयघोष के नारे गूंजें*
*कृषि राज्यमंत्री, ब्लाक प्रमुख व पालिकाध्यक्ष रहे शामिल*
बिलासपुर। देश के वीर सैनिकों के शौर्य एवं उनके सम्मान में मा०. मंत्री स. बल्देव सिंह औलख जी और बिलासपुर नगर पालिका अध्यक्ष श्री चित्रक मित्तल जी के नेतृत्व में आयोजित तिरंगा यात्रा में मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति बिलासपुर के पदाधिकारी प्रबंधक और सदस्य शामिल हुए यात्रा पटेल चौक से माटखेड़ा रोड से होती हुई रामलीला चौक तक निकाली गई ।
ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों के सम्मान में नागरिकों द्वारा निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा में कृषि राज्यमंत्री,ब्लाक प्रमुख व पालिकाध्यक्ष आदि ने शिरकत की।इस यात्रा में शामिल उत्साहित नागरिकों ने भारत माता के नारे लगाए और जयघोष किया।यात्रा में शामिल कई फिट लंबा तिरंगा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था।बृहस्पतिवार की सुबह पटेल चौक पर स्कूल व मदरसों के छात्र-छात्राओं सहित तमाम नागरिक एकत्रित हुए इसके पश्चात ऑपरेशन सिंदूर के वीर जवानों के सम्मान में भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाली जिसका नेतृत्व कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख,ब्लाकाध्यक्ष कुलवंत सिंह औलख व पालिकाध्यक्ष चित्रक मित्तल और भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश गंगवार ने किया।पटेल चौक से प्रारम्भ हुई यात्रा ने रामपुर रोड,पोस्ट ऑफिस रोड, माटखेड़ा रोड, मुख्य चौराहा आदि मार्गों का भ्रमण किया।यात्रा में इसमें शामिल उत्साहित स्कूली व मदरसों के बच्चे,भाजपाई व गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखते हुए सभी धर्मों के लोग हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए भारत माता के जयघोष करते चल रहे थें।वहीं यात्रा का मुहल्ला साहूकारा स्थित रामलीला मैदान पर समापन किया गया जहां आयोजित गोष्ठी में कृषि राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख ने कहा कि भारतीय सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई कर एक मजबूत संदेश दिया है,इसलिए इस पराक्रम की जितनी सराहना की जाए उतनी कम है।उन्होंने कहा सेना की इस कार्रवाई से पूरा देश गौरवान्वित है,और उत्साहित होकर वीर जवानों के सम्मान में जगह-जगह प्रत्येक धर्मों के लोग भारत शौर्य तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं,इसी के साथ ऑपरेशन सिंदूर से लेकर अन्य सैनिकों की शौर्य गाथाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौकें पर गुर किरत सिंह औलख, मान्यता प्राप्त विद्यालय प्रबंधक समिति के जिला अध्यक्ष शिवप्रकाश तिवारी जी ,महामंत्री जी़शान खाँ,ब्लॉक अध्यक्ष विजय सिंह सागर ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सय्यद मुशीर अहमद ,
उपाध्यक्ष मुकुट सिंह गंगवार ,
उपाध्यक्ष रियासत अली , सोमिल अग्रवाल,कोषाध्यक्ष पूरन सिंह सैनी , मीडिया प्रभारी शमशुल हसन, सोमपाल जी, नजाकत अली,बलजीत सिंह बिट्टू,अनिल मदान, परमजीत कौर पौला, मधुबाला गुगलानी,निवेदिता मित्तल,संतोख सिंह खैहरा एडवोकेट,योगेश झाम, अंगनलाल राजपूत,किरनजीत कौर,मधुबाला गुगलानी,अंशुल अग्रवाल,सौरभ सक्सेना एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
नगर में निकाली गई भारत शौर्य तिरंगा यात्रा का जगह जगह नागरिकों ने पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया साथ ही जलपान की व्यवस्था भी की गई थी।उधर यात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन ने रूट डायवर्ट कर वाहनों को गुजारना शुरू किया और जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रहा।