*कोर्ट के आदेश पर पूर्व जिलाध्यक्ष के पुत्र पर अमानत में ख़यानत की रिपोर्ट दर्ज* ।
मिलक (रामपुर) नगर के मोहल्ला नसीराबाद निवासी देवेंद्र कुमार ने मोहल्ला निवासी पूर्व जिला अध्यक्ष के पुत्र कुलदीप गंगवार के खिलाफ कोर्ट के आदेश के पर अमानत में ख़यानत कर रकम हड़पने और मारपीट का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायती पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि सन 2021 में कुलदीप गंगवार के साथ उन्होंने सो मैट्रिक टन के चार गोदाम राठौंडा ,मधुकर,ढूकिया एवं बड़े गांव में पार्टनरशिप में बनाए थे।जिसका ठेका कुलदीप गंगवार की फॉर्म में संगम कंस्ट्रक्शन के नाम था।लिखा कि वह चारों साइट पर 50% का पार्टनर था।आरोप लगाया कि उन्होंने उनके खाते में दो दो लाख चार ट्रांसफर किए थे और पूरे कामों में दस लाख रुपए नगद खर्च किए थे।आरोप है कि चारों गोदामों का पूरा काम हुए ढाई वर्ष पूर्ण हो गए।आरोपी कुलदीप ने काम पूर्ण होने के बाद पच्चास हजार रुपए दे दिए थे।जिसके बाद से आज तक उसने कोई रकम नहीं दी।अपनी रकम वापस मांगता था वह आज कर दूंगा कल कर दूंगा कहकर टालता रहा।आरोप लगाया कि बीते 23 अप्रैल को जब वह अपने पैसे मांगने गया तो उसने गंदी गंदी गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट कर रकम देने से मना कर दिया।विरोध करने पर उसके साथ मारपीट पर उतारू हो गया साथ ही जान से मारने की धमकी देने लगे।पीड़ित ने आरोप लगाया कि कुलदीप गंगवार ने 13,50,000 रुपए की रकम धोखाधड़ी और अमानत में ख्यानत कर हड़प ली है।पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली।