*बेटी की शादी से पहले बिलासपुर के विशारदनगर में हुई चोरी*
*27 मई को होनी थी बेटी की शादी, दहेज की बाईक और गहने चुरा कर ले गए पुलिस मामले की जाँच में जुटी*
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप की रिपोर्ट
बिलासपुर- विशारदनगर के बिलासपुर में बेटी की शादी बाले घर को चोरों ने बनाया निशाना चोरी की इस घटना से बिलासपुर में दहशत का माहोल बना हुआ हैं टुक-टुक चालक मोहम्मद हुसैन के घर से शादी का दहेज का सामान जोकि बड़ी मेहनत करके अपनी बेटी की शादी के लिए खरीदा था दहेज में देने के लिए खरीदी गई स्प्लेंडर बाईक,
और चार मोबाइल फोन चोरी करके फरार हो गए ।बृहस्पतिवार की मध्य रात्रि को चोर दीवार फांदकर घर के अन्दर घुसे । उस समय परिवार के सभी सदस्य अपने अलग-अलग कमरों में सो रहे थे । चोर बरामदे में रखी बाइक और चार मोबाईल फोन लेकर फरार हो गए ।सुबह जब परिवार को चोरी का पता चला तो उन्होंने शोर मचाया मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जानकारी ली ।चोरों ने पड़ोस में रहने वाले असलम के घर से भी दो मोबाइल फोन चोरी किये ।मकान मालिक ने बताया उनकी बेटी की शादी 27 मई को बहेड़ी के जिला बरेली में होनी थी। बेटी की शादी का दहेज का सामान शुक्रवार को जाना था,जिसके लिए स्प्लेंडर बाइक खरीद ली गई थी ।पीड़ित परिवार को लगभग 1.5 लाख रुपए का नुकसान हुआ है जोकि एक टुकटुक चलाने वाले गरीब परिवार के लिए काफी बड़ी रकम होती है ।
कोतवाल प्रभारी निरीक्षक बलवान सिंह ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है और बहुत जल्द ही चोरी का खुलासा किया जाएगा ।