*सहकार भारती के जिला अध्यक्ष राजेश दीक्षित ने मनाया वीरांगना अहिल्याबाई होलकर जी का 300 वा जन्मदिवस*
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप की रिपोर्ट
रामपुर:आज दिनांक 26/5/2025 कोवीरांगना अहिल्याबाई होल्कर जी का 300 वा जन्म दिवस जिला अध्यक्ष सहकार भारती रामपुर राजेश दीक्षित जी के आवास पर मनाया गया ।तो सहकार भारती के जिला अध्यक्ष ने वीरांगना अहिल्याबाई होल्कर जी के जीवन पर प्रकाश डाला ।
जिला अध्यक्ष ने कहा 13 अगस्त 1975 मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी थी जिन्होंने मालवा क्षेत्र (मध्य भारत) की शासिका के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । उन्होंने 1767 से 1795 तक होलकर राजवंश की बागडोर संभाली और अपने कुशल नेतृत्व और परोपकार के लिए जानी जाती हैं ।
अहिल्याबाई का जन्म महाराष्ट्र के अहमद नगर जिले के चौंडी गांव में एक मराठा परिवार में हुआ था ।उनका परिवार साधारण था,लेकिन उनके पिता मनकोजी शिंदे, नेउन्हें पढ़ना- लिखना सिखाया था ।और उनकी शादी मल्हार राव होलकर के पुत्र खंडेराव होलकर के साथ हुई ।अहिल्याबाई ने अपने पति खंडे राव की मृत्यु के बादराज्य का शासन संभाला और 1767 से 1795 तक मालवा क्षेत्र की शासिका के रूप में कार्य किया ।
और बैठक में सभी अधिवक्ता गणों ने अपने-अपने विचार रखें जिसमे सहकार भारती मत्स्य प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक अभिनव कश्यप, प्रदेश सहसयोजक मत्स्य प्रकोष्ठ राजेंद्र प्रसाद कश्यप जिला महिला प्रमुख सेहकार भारती श्रीमती नीरज दीक्षित, जिला सयोंजक मत्स्य प्रकोष्ठ गोविन्द राम, कुंवारपाल सिंह यादव और जिला संगठन प्रमुख चिरंजी लाल आदि लोग उपस्थित रहे।