*रामपुर में 118 करोड़ रुपये से बनेगा इनलैंड कंटेनर डिपो, यूपीसीडा से मिली मंजूरी।*

Loading

*रामपुर में 118 करोड़ रुपये से बनेगा इनलैंड कंटेनर डिपो, यूपीसीडा से मिली मंजूरी।*

👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

रामपुर: 👉उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने रामपुर में अत्याधुनिक इनलैंड कंटेनर डिपो (आईसीडी) की स्थापना के लिए औपचारिक तौर पर मंज़ूरी दे दी है।
जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि यह परियोजना दिल्ली इंटरनेशनल कार्गो टर्मिनल प्रा. लि. द्वारा 118 करोड़ रुपये की लागत से बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह परियोजना क्षेत्र के निर्यात ढाँचे के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
रामपुर में बनने वाला यह इनलैंड कंटेनर डिपो रामपुर और आस-पास के जिलों के निर्यातकों के लिए एक प्रमुख लॉजिस्टिक हब के रूप में कार्य करेगा। यहां कंटेनरयुक्त माल की हैंडलिंग, कस्टम क्लियरेंस की सुविधा और बंदरगाहों से बेहतर कनेक्टिविटी उपलब्ध होगी, जिससे परिवहन समय और परिचालन लागत में कमी आएगी।
यह विकास क्षेत्र के निर्यातकों की घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को भी काफी बढ़ाएगा।
अब तक रामपुर के निर्यातकों को कंटेनरयुक्त माल के लिए केवल मुरादाबाद इनलैंड कंटेनर डिपो पर निर्भर रहना पड़ता था। लेकिन मुरादाबाद इनलैंड कंटेनर डिपो पहले से ही अपनी क्षमता से अधिक काम कर रहा है, जिसके कारण माल हैंडलिंग में देरी होती है। साथ ही इसका स्थान मुरादाबाद शहर के बीच में होने के कारण यातायात जाम से संचालन में भी विलंब होता है। रामपुर का नया इनलैंड कंटेनर डिपो इन समस्याओं को कम करेगा, तेज़ टर्नअराउंड समय देगा और निर्यातकों के लिए आपूर्ति श्रृंखला की दक्षता को बढ़ाएगा।
उपायुक्त उद्योग ने बताया कि जिलाधिकारी ने इस परियोजना को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने विभिन्न विभागों के बीच समन्वय कर समय पर स्वीकृतियाँ और अनुमतियाँ सुनिश्चित कराईं।
उनके इस सक्रिय सहयोग से ही इस इनलैंड कंटेनर डिपो की स्थापना की प्रक्रिया तेज़ हुई है।
रामपुर में इनलैंड कंटेनर डिपो की स्थापना से क्षेत्र की व्यापारिक लॉजिस्टिक संरचना में क्रांतिकारी बदलाव आएगा और रामपुर उत्तर प्रदेश के निर्यात विकास में एक अहम केंद्र के रूप में उभरेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर