*महिला आयोग की सदस्य के कार्यक्रम को अधिकारियों ने किया नजर अंदाज*
*नायब तहसीलदार के देर से आने पर जमकर लगाई फटकार*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप की रिपोर्ट
स्वार(रामपुर) उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य ने तहसील सभागार में महिलाओं सहित अन्य लोगों की समस्याएं सुनकर शीघ्र ही उनकी शिकायतों का निस्तारण कराए जाने का उन्हें आश्वासन दिया हैं। उन्होंने कार्यक्रम में अधिकारियों की मौजूदगी न होने पर नाराजगी जताते हुए देर से पहुंचे नायब तहसीलदार की जमकर फटकार लगाई और कार्रवाई हेतु शासन को लिखने की बात भी कही l नायब तहसीलदार के इस रवैये से महिला आयोग की सदस्य काफी नाराज दिखाई दी । और कार्यवाही करने की भी बात कहीं,तहसील मे उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा महिलाओं के कल्याण और सशक्तिकरण के लिए आयोजित एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्वार तहसील के अधिकारियों की लापरवाही सामने आई है, इस कार्यक्रम में नायब तहसीलदार के देर से पहुंचने पर महिला आयोग की सदस्य सुनीता सैनी ने कड़ी नाराजगी जाहिर की और उन्हें कड़ी फटकार लगाई, महिला आयोग की सदस्य ने इस दौरान महिलाओं के उत्पीड़न की रोकथाम,करने के लिए चलाए जा रहे प्रयासों की समीक्षा की।कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं जैसे शौचालय और स्ट्रीट लाइट की मांग जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई,अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी विभागों को सही तरीके से कार्य करना होगा। कार्यक्रम में स्थानीय महिलाओं ने भी अपनी समस्याएं साझा कीं। ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली,पानी, और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं की कमी पर जोर दिया गया। आयोग ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया,और जनता की बुनियादी समस्याओं का निराकरण जल्द से जल्द करने को कहा ।