*मुंबई में तेज बारिश, राजस्थान में गर्मी- बारिश और धूलभरी आँधी*
*छत्तीसगढ़ में 12 दिन पहले मानसून की एंट्री, अब तक 17 राज्य कवर किये*
भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप की रिपोर्ट
देश के 17 राज्यों में मानसून की एंट्री हो चुकी है ।बुधवार को मानसून समय से 12 दिन पहले छत्तीसगढ़ और 13 दिन पहले उड़ीसा पहुंचा । दोनों राज्यों के कुछ जिलों में तेज बारिश हुई ।
महाराष्ट्र के मुंबई,नवी मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़ में आज भारी बारिश हो रही है ।यहां भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है । बदलापुर, उल्हासनगर, कल्याण, डोंबिवली और ठाणे के अलग- अलग इलाकों में जलभराव हो गया है ।
राजस्थान में मौसम का तीन रूप देखने को मिल रहे हैं । जहाँ बूंदी जिले में तेज गर्मी पड़ रही है ।यहां के गांव में वृद्ध महिला की मौत हुई । जांच में हीटवेव से मौत की बात सामने आई हैं। उदयपुर, चित्तौड़गढ़,- भीलवाड़ा में वारिश जारी हैं। जैसलमेर में सुबह से रेत का गुबार ( धूलभरी आँधी) हैं।
मध्य प्रदेश के 15 जिलों में मंगलवार को तेज बारिश हुई । आज भी भोपाल, इंदोर- उज्जैनसुमित 40 जिलों में तेज आँधी के साथ बारिश की चेतावनी हैं। और बिहार के 12 जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया गया हैं।