*गुटबाजी छोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करें:कमल कुमार तुरैहा*

Loading

*गुटबाजी छोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम     करें:कमल कुमार तुरैहा*

*रामपुर में तुरैहा मछुआ समाज की बैठक का आयोजन*

*तुरैहा मछुआ समाज आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों में   जुटा*

👉भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप🙏प्रधान संपादक🙏

रामपुर।रविवार को तुरैहा मछुआ समाज के जिला अध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहा की न्याय पंचायत स्तर पर संगठन को खड़ा किया जाना है।पदाधिकारी को गुटबाजी छोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करें।वह सराऐ गेट स्थित बाबा रामस्वरूप तुरैहा की समाधि पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे।उन्होंने कहा कि देश 1990 से आर्थिक सुधार के लिए निजीकरण हुआ था। शिक्षा संस्थान से लेकर विश्वविद्यालय तक भी प्राइवेट खुले हैं।ऐसे में सरकारी नौकरियां ना मात्र की रह गई है।उद्योग ,फैक्ट्रियां ,या प्राइवेट स्कूल ,कॉलेज, विश्वविद्यालय,एससी एसटी को आरक्षण मिलना चाहिए था लेकिन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा की और न्याय पंचायत स्तर पर संगठन को खड़ा किया जाना है। इसको 50% प्रतिशत पूरा कर चुके हैं।समाज के पिछड़ेपन और बेरोजगारी का मुख्य कारण शिक्षा का अभाव है।आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी के लिए समाज के लोगों को आगे आने की जरूरत है।कोई भी बिखरा हुआ समाज तरक्की नहीं कर सकता।पिछड़ा पन दूर करने के लिए समाज का एकजुट होना व शिक्षित होना जरूरी है।जब तक समाज का प्रत्येक परिवार शिक्षा के महत्व को नहीं समझेगा तब तक समाज का शोषण होता रहेगा।अब समय की पुकार है कि हर बच्चे को उच्च शिक्षा दिलाई जाए तभी समाज आगे बढ़ सकेगा।इस मौके पर जिला महामंत्री एडवोकेट राम सिंह तुरैहा ने भी अपने विचार रखें।इस अवसर पर डॉक्टर रामगोपाल तुरैहा अर्जुन कुमार, पूरनलाल तुरैहा,विनोद कुमार सभासद, अजय कुमार, कमल कुमार मुन्ना भाई, रवि कुमार,राहुल कुमार,मोहित कुमार,आकाश,अशोक कुमार राजीव कुमार,महिपाल सिंह, बृज किशोर अशोक कुमार पप्पू भाई, चंद्रपाल सिंह, सरन लक्ष्मी नारायण, लाल बबीता रानी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर