*बिलासपुर के कंचनपुर में पति की मौत के मामले में पत्नी हुई गिरफ्तार*
👉भास्कर न्यूज टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर।एक पति की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने छह दिन की जांच के बाद मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है।थाना खजुरिया के प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि आरोपी पत्नी विमलेश को उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया गया है।पूछताछ में विमलेश ने बताया कि उसकी शादी देवकीनंदन से छह साल पहले हुई थी। उनका एक ढाई साल का बेटा हितेश है। देवकीनंदन मजदूरी करता था और शराब का आदी था। वह अक्सर शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता था।21 जून की शाम को देवकीनंदन साप्ताहिक पैठ से चिकन और शराब लेकर घर आया। विमलेश ने चिकन बनाया और पति शराब पीने लगा।आधी बोतल पीने के बाद वह बाहर चला गया।इस दौरान विमलेश ने शराब की बोतल में नींद की चार गोलियां मिला दीं।उसने बताया कि यह गोलियां उसने 10 दिन पहले पति से ही मंगवाई थीं। उसका मकसद था कि पति सो जाए और मारपीट न करे। शराब पीने के बाद देवकीनंदन सो गया और रात में उसकी मौत हो गई।पुलिस ने विमलेश की निशानदेही पर कमरे में रखे बेड की दराज से कपड़ों के नीचे से अल्प्राजोलम टेबलेट का पत्ता बरामद किया है। मृतक के बड़े भाई गंगाराम ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।थाना क्षेत्र के धावनी बुजुर्ग कंचनपुर गांव में एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।मृतक की पहचान देवकी नंदन कश्यप (30) के रूप में हुई थी।वह मेहनत-मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।शुक्रवार की रात को देवकी नंदन अपनी पत्नी विमलेश और ढाई वर्षीय बेटे हितेश के साथ एक ही चारपाई पर सोया था।रात नौ बजे उसने सिरदर्द की दवा ली थी।शनिवार तड़के करीब चार बजे जब गांव के पप्पू ने धान की रोपाई के लिए उसे जगाने की कोशिश की, तो वह नहीं उठा।पत्नी विमलेश ने जब उसे जगाने का प्रयास किया तो वह नहीं उठा।परिजनों को बुलाया गया और देवकी नंदन को मृत पाया गया।