*सड़क हादसे में स्कूटी सवार व्यक्ति की हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम*
👉भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
बिलासपुर।एक चौकीदार की स्कूटी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए सुभाषनगर कालोनी दिबदिबा निवासी 50 वर्षीय बक्शीश सिंह को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया।स्वास्थ्य केंद्र में हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में ही शुक्रवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।रुद्र-बिलास पुलिस चौकी प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि घटना रविवार रात की है।मृतक बक्शीश सिंह इलेक्ट्रिक स्कूटी से घर लौट रहे थे।दिबदिबा मार्ग पर किसी अज्ञात वाहन ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी।पुलिस प्रभारी ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।