*उप कृषि निदेशक की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन किया गया*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏
रामपुर: 👉उप कृषि निदेशक राम किशन की अध्यक्षता में विकास भवन सभागर में किसान दिवस का आयोजन किया गया।
जिसमें गत माह में आयोजित किसान दिवस में कृषकों द्वारा उठायी गयी समस्याओं/शिकायतों एवं संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा किये गये निस्तारण से किसानों को अवगत कराया गया।
किसान दिवस में उद्यान विभाग द्वारा सिंचाई करने की ड्रिप प्रणाली के बारे में, पशु चिकित्सा अधिकारी द्वारा डेयरी करने हेतु सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी तथा जिला कृषि अधिकारी ने किसानों को जानकारी दी कि खरीफ सीजन हेतु जनपद में सहकारी समितियों एवं निजी उर्वरक प्रतिष्ठानों पर पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से अपील की है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरकों का क्रय करें।
इस दौरान ग्राम भटपुरा विकास खण्ड सैदनगर में बिजली की समस्या, ग्राम चमरपुरा वरा मिलक रोड से ग्राम पंचायत हरजीपुर को जाने वाले रास्ते पर बनी पुलिया क्षतिग्रस्त होने से पानी भराव की समस्या से अधिकारियों को अवगत कराया।
पुष्पेन्द्र कुमार शर्मा जिला उपाध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन (तौमर) ने बताया कि श्री रामौतार पुत्र श्री रतन लाल व इनकी पत्नी श्रीमती संतोष का दिनांक 18 जून, 2025 को घर गिर गया जिसमें दोनों पति-पत्नि दब गये जिन्हें सरकारी अस्तपताल रामपुर में भर्ती कराया गया तथा श्री रामौतार की पत्नी संतोष के दोनों पैर टूट गये। सरकारी अस्तपताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ द्वारा सरकारी अस्तपताल में ऑपरेशन न करके पब्लिक अस्तपताल निकट गांधी समाधी, रामपुर में कराया गया तथा बाद में पुनः सरकारी अस्तपताल में भर्ती कर दिया गया। इस प्रकार श्री रामौतार के ऑपरेशन और दवाइयों पर 70000 रुपये खर्ज हो गये। गरीब लोगों को प्राइवेट हॉस्पिटल से मिली भगत करके लूटा जा रहा है। जिसकी जांच करायी जाये। श्री मंजीत सिंह अटवाल जिला प्रवक्ता किसान यूनियन टिकैत रामपुर द्वारा अवगत कराया गया कि ग्राम डिवडिवा से नावाव गंज विकास खण्ड बिलासपुर की बिजली की लाइन जर्जर है जिसे तुरन्त ठीक कराया जाये, आदि को सुना तथा संबंधित अधिकारियों को समस्याएं निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया गया।