*शिक्षक ही हैं राष्ट्र और बच्चों के भविष्य निर्माता : डॉ0आशीष पाण्डेय*

Loading

*शिक्षक ही हैं राष्ट्र और बच्चों के भविष्य निर्माता : डॉ0आशीष पाण्डेय*

✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
🙏प्रधान संपादक🙏
🙏आर के कश्यप🙏

बिलासपुर रामपुर।👉 शिक्षकों का स्थान हमारे समाज में ऊंचा है। शिक्षक ही हमारे बच्चों के भविष्य एवं राष्ट्र के निर्माता हैं। शिक्षकों के बिना समाज राष्ट्र के विकास की कल्पना नहीं की जा सकती। उक्त बातें मानसिक अक्षमता के विशेषज्ञ डॉ0 आशीष कुमार पाण्डेय के हैं वे नगर के डॉम कालोनी स्थित दिव्यांग बच्चों के स्पेशल स्कूल व थेरेपी केन्द्र अथर्व डे केयर एण्ड रिहैबिलिटेशन सेण्टर में शिक्षक दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। शिक्षक दिवस मनाते हुए वे दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावकों को सम्बोधित कर रहे थे। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा कि देश में गुरू शिष्य परंपरा को फिर से स्थापित करना होगा। जिससे बच्चों के बेहतर सफल भविष्य के निर्माण में शिक्षक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें।साथ ही दिव्यांग बच्चों के शिक्षकों की जिम्मेदारी और भी महत्वपूर्ण है उनको समाज के बेहतर नागरिक बनाने में उनके योगदान को भुलाया नही जा सकता है। समाज, देश के निर्माण में शिक्षकों का योगदान विशिष्ट रहा है। गुरुओं का जितना सम्मान किया जाए वह कम होगा। उन्होंने दिव्यांग बच्चों के स्पेशल स्कूल एवं उनके विशेष शिक्षकों की सराहना करते हुए कहा कि यहां दिव्यांग बच्चों के लिए बहुत ही बेहतर कार्य हो रहा है यहां स्पेशल बच्चों में काफी सुधार दिख रहा है यहां के विशेष शिक्षक बधाई के पात्र हैं।
इस अवसर पर सभी शिक्षकों को मुख्य अतिथि ने स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रामपुर के मूकबधिर बच्चा दानियाल अली खां के इंटरमीडिएट परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त होने पर उसको मेडल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सेण्टर की संचालिका प्रियंका चौबे ने कहा कि शिक्षक दिवस के अवसर पर हम सबको दिव्यांग बच्चों के सम्पूर्ण पुर्नवास का संकल्प लेना होगा जब हम शिक्षक विशिष्ट काम करेंगे तो हम सबको समाज में विशिष्ट स्थान भी मिलेगा।
इस अवसर पर विशेष शिक्षक कुमकुम, मनप्रीत कौर ,सुशील कुमार पाण्डेय को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुप्रित कौर, सुखराज सिंह, कवनदीप सिंह,अविजोत सिंह,स्नेहदीप,मनराज सिंह उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर