

![]()
*अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग अभियान में वाहनो की जांच*
*अवैध उप-खनिज खनन, अनधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर जिला प्रशासन की सख्त कार्रवाई*
✍️भास्कर न्यूज़ टुडे✍️
👁️प्रधान संपादक👁️
👁️आर के कश्यप👁️
रामपुर। 👉अवैध उप-खनिज खनन, अनधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर प्रभावी रोक लगाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा लगातार सघन निगरानी एवं कठोर कार्रवाई की जा रही है।
जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी के निर्देशानुसार 04 जनवरी 2026 को जनपद की समस्त तहसीलों के प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर कुल 09 चेक प्वाइंट स्थापित कर रात्रि 08ः00 बजे से प्रातः 07ः00 बजे तक विशेष जांच अभियान संचालित किया गया। इस दौरान प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कुल 1343 वाहनों की जांच की गई।
इसी प्रकार 05 जनवरी 2026 को भी जनपद की सभी तहसीलों के प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर सघन जांच अभियान चलाया गया, जिसमें प्रशासन, पुलिस एवं परिवहन विभाग की संयुक्त टीमों द्वारा कुल 1162 वाहनों की जांच की गई। जांच के दौरान यातायात एवं परिवहन नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर 10 वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई, जिसमें 02 ओवरलोड वाहनों पर खनिज विभाग द्वारा तथा 08 वाहनों पर एआरटीओ द्वारा चालान की कार्रवाई की गई।
जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अवैध खनन, अनधिकृत परिवहन एवं ओवरलोडिंग से संबंधित किसी भी गतिविधि को किसी भी परिस्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा ऐसे विशेष जांच अभियान भविष्य में भी निरंतर जारी रहेंगे।
