*अब्बास की सीट पर राजभर अड़े,कहा मेरी पार्टी ही लड़ेगी चुनाव*

Loading

*अब्बास की सीट पर राजभर अड़े,कहा मेरी पार्टी ही लड़ेगी चुनाव*

*मऊ विधानसभा की जनता ने कहा क्या राजभर फिर बगावत करेंगे*

भास्कर न्यूज़ टुडे/आर के कश्यप (प्रधान संपादक)

योगी सरकार ने मंत्री ओम प्रकाश राजभर मऊ की विधानसभा सीट को लेकर अड़ गए हैं ।मंत्री ओमप्रकाश राजभर बोले मैं अब्बास के साथ खड़ा हूं। अगर वह कोर्ट जाते हैं तो उनका साथ दूंगा ।राजभर बोले वह मेरी पार्टी के सिंबल से चुनाव लड़ चुके हैं।अगर उपचुनाव हुआ तो नियमानुसार वह मेरी सीट है और मेरी पार्टी उस पर चुनाव लड़ेगी, इस बात को लेकर मंत्री ओमप्रकाश राजभर अड़ गए हैं ।और कहा सुभासपा ही चुनाव लड़ेगी । रविवार को अब्बास की विधायकी रद्द किए जाने पर राजभर ने कहा-सरकार ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई जो भी आदेश आते हैं । सरकार उनका पालन करती है । हम एनडीए के साथ है और साथ में खड़े रहेंगे।

लखनऊ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान राजभर ने अखिलेश यादव पर तंज कसा और कहा अखिलेश यादव परेशान है वह चाहते हैं कि उन्हें फिर सत्ता मिल जाए, जब सत्ता में थे तब कुछ याद नहीं आया, इस पर एक मीडिया कर्मी ने कहा अखिलेश कह रहे हैं कि महाराजा सुहेलदेव की मूर्ति पर सोने की तलवार लगाई जाए ।जवाब में राजभर ने कहा- ‘ ना तो मन गेहूं होई, ना राधा गवने जईहे’ ।

राजभर ने कहा- सुभासपा बहराइच में 10 जून को सालार गाजी मेले की जगह अब सुहेलदेव शौर्य दिवस मनाएगी । इसमें सीएम योगी शामिल होंगे दुर्भाग्य कि बात यह है कि जिस महापुरुष ने आक्रांताओं को हराया,उसके शौर्य को भूल गए,जबकि पराजित के नाम पर मेला लगाया जाता है यह दुर्भाग्यपूर्ण है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर