*मंडे मेगा स्टोरी-IPL 2025 हमेशा के लिए याद रखा जाएगा*
*पंत का हर रन 10 लाख का, बिना अपील ईशान आउट,क्या RCB जीतेगी पहला कप*
भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप( प्रधान संपादक)
अंपायर ने आउट देने के लिए आधी ऊंगली उठाई,फिर खिलाड़ियों ने अपील की ।
लखनऊ के मालिक ने बड़े अरमानों से ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा था, लेकिन उनका हर रंग 10 लाख रुपए का पड़ा ।
केवल 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सबसे तेज सेंचुरी लगाई,तो उनसे 19 साल बड़े एम एस धोनी ने पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ 196 रन बनाएं ।
आईपीएल 2025 ऐसी बहुत सारी वजह से हमेशा के लिए याद रखा जाएगा ।