*अयोध्या में दर्शन करने आई नाबालिक से एक होटल में छेड़छाड़*
*बिहार जाकर पिता ने भेजा अधिकारियों को वीडियो कहा- योगी जी न्याय दिलाए*
भास्कर न्यूज़ टुडे /आर के कश्यप (प्रधान संपादक)
अयोध्या: अयोध्या में दर्शन करने आए श्रद्धालु की 13 वर्षीय बेटी के साथ होटल मालिक के साले ने की छेड़छाड़,
पति-पत्नी अपने तीनों बच्चों के साथ ओम नगर कॉलोनी( सप्तसागर)निकट सब्जी मंडी अयोध्या के इसी होटल में ठहरे हुए थे । रात करीब 11:30 बजे खाना खाते ही सभी लोगों को नींद आ गई । रात करीब 1:30 बजे अचानक उनकी बेटी की चीख सुनाई दी ।जब कमरे की लाइट जलाई तो कमरे में एक युवक खड़ा था ।
पूछने पर उसने कहा कि वह हाल-चाल पूछने आया था कमरा अंदर से बंद था किस तरह वह कमरे में पहुंचा किसी को भी पता नहीं,परिवार ने पूरे मामले का वीडियो बनाया है अब जिला प्रशासन और सीएम योगी से कार्रवाई करने की गुहार लगाई है यह मामला सप्तसागर कॉलोनी स्थित श्री राम पैलेस होटल की हैं लड़की के परिवार वालों ने CM योगी से न्याय की गुहार लगाई है और न्याय की मांग की हैं ।पुलिस पूरे मामले की सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच कर रही हैं।