*अहमदाबाद प्लेन क्रेश हादसे में सिर्फ एक यात्री बचा*

Loading

*अहमदाबाद प्लेन क्रेश हादसे में सिर्फ एक यात्री बचा*

*रमेश विश्वास कुमार की तस्वीर सामने आने के बाद कहा कि यह किसी करिश्मे से कम नहीं*

भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप ( प्रधान संपादक)

अहमदाबाद प्लेन हादसे में सिर्फ एक यात्री जिंदा बचा हैं । रमेश विश्वास कुमार प्लेन की 11A पर बैठे थे। रमेश विश्वास कुमार का विडियो सामने आने के बाद कहा कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं, जिसमे वह घटना स्थल से स्वंय बाहर निकलते नज़र आये । रमेश विश्वास के चहरे पर जख्म दिखाई दिये और वह लंगड़ाते हुए चल रहे थे।

*रमेश विश्वास ने कहा कि प्लेन फट गया, मेरा बचना किसी करिश्मे से कम नहीं*
—————————————-
गंभीर रूप से घायल हुए रमेश ने यह बताया

“टेक ऑफ के 30 सेकंड बाद ही प्लेन जबरदस्त आवाज के साथ क्रश हो गया मुझे होश आया तो मेरे अगल-बगल लाशे ही लाशे थी कुछ समझ नहीं आ रहा था प्लेन के टुकड़े चारों तरफ बिखरे हुए थे मुझे किसी ने उठाया और एंबुलेंस में डाल दिया मेरा भाई भी मेरे साथ प्लेन में सफर कर रहा था प्लीज उसे भी कहीं ढूंढो रमेश विश्वास कुमार ने कहा”
रमेश विश्वास कुमार ने बताया कि प्लेन अहमदाबाद से लंदन जा रहा था गुरुवार दोपहर 1:40 पर प्लेन क्रैश हो गया । इसमें 169 भारतीय,53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक सहित 230 यात्री सवार थे । बाकि 12 क्रू मेंबर्स थे ।एक यात्री जिंदा बचा है । जिसमें 240 लोगों की मौत हुई है ।
प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया वहां बीजे मेडिकल कॉलेज एंड सिविल अस्पताल के डॉक्टर रहते हैं ।जानकारी के मुताबिक हादसे के समय इमारत में 50 से 60 डॉक्टर मौजूद थे इनमें 15 से ज्यादा घायल हो गए हैं हादसे की जगह से मिले ज्यादातर शव पूरी तरह से झुलस गए हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर