*हत्यारी नदी का होगा पुनरुद्धार, जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने कराया सीमांकन।*

Loading

*हत्यारी नदी का होगा पुनरुद्धार, जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने कराया सीमांकन।*

*सम्पूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण, नदी क्षेत्र के पुनरुद्धार से करीब 200 किसानों को मिलेगा लाभ।*

*जिलाधिकारी ने कहा- जन समस्याओं के समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता।*

भास्कर न्यूज़ टुडे/ आर के कश्यप 🙏प्रधान संपादक🙏

रामपुर । बिलासपुर:👉 तहसील बिलासपुर के ग्राम मनिहार खेड़ा और डिबडिबा के किसानों को हत्यारी नदी के उफान की वजह से उनकी फसलों में अनावश्यक जल भराव की समस्या से निजात मिलेगा।
जिलाधिकारी को तहसील बिलासपुर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान मनिहार खेड़ा क्षेत्र में हत्यारी नदी होने के बारे में जानकारी मिली थी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र के साथ स्थलीय निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा किसानों की इस गंभीर समस्या का संज्ञान लेते हुए एसडीएम बिलासपुर सहित पूरी राजस्व टीम को समाधान के लिए निर्देशित किया गया था।
नदी क्षेत्र पर अतिक्रमण और एनएचएआई द्वारा बनाए गए वाटरपास की वजह से बारिश के दौरान खेतों में अनावश्यक जल भराव की समस्या संज्ञान में आई थी। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम बिलासपुर और बीडीओ बिलासपुर द्वारा राजस्व टीम और ग्राम पंचायत की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर राजस्व अभिलेखों के अनुसार हत्यारी नदी का सीमांकन कराया।
एसडीएम ने बताया कि नदी क्षेत्र का पुनरुद्धार कराया जायेगा ताकि भारी बारिश में खेतों से पानी नदी के माध्यम से प्रवाहित हो सके और किसानों की फसलें सुरक्षित रह सकें।
उन्होंने बताया कि करीब 200 किसानों की 400 एकड़ भूमि इस समस्या से प्रभावित हो रहा है और जिलाधिकारी के निर्देश पर नदी क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराने के बाद इस समस्या का समाधान हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
नमस्कार 🙏 हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेशा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 7467854000,9756371772 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर